कॉलेज की छात्रा शिवानी गुप्ता से नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के खास समर्थक सतीश शर्मा की पत्नी सरस्वती शर्मा पंच का चुनाव हारी,
21 साल की शिवानी गुप्ता ने सरस्वती शर्मा को किया चारों खाने चित्त,
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के ग्राम पंचायत सकोला के वार्ड नंबर 6 में पंच का चुनाव चर्चा में,

सूरज यादव– गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले के ग्राम पंचायत सकोला में वार्ड क्रमांक 6 में हुआ पंच का चुनाव गली मोहल्ले में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल इस वार्ड में हुए पंच के चुनाव में छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के खास समर्थक कहे जाने वाले सतीश शर्मा की पत्नी सरस्वती शर्मा को 21 साल की कुमारी शिवानी गुप्ता ने 6 मतों से पराजित कर दिया। कांग्रेस के सतीश शर्मा बीते 25 साल से कांग्रेस की राजनीति में है तथा वे बीते 5 साल से इसी वार्ड के पंच रहते हुए ग्राम पंचायत सकोला के उपसरपंच थे। उन्हें वर्तमान कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत एवं नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का खास माना जाता है। इसके अलावा सतीश शर्मा के बेटे अमन शर्मा पूर्व में जिला युवक कांग्रेस गौरेला पेंड्रा मरवाही के अध्यक्ष रह चुके हैं। वार्ड नंबर 6 इस बार सामान्य महिला आरक्षित होने के कारण सतीश शर्मा ने अपनी पत्नी सरस्वती शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा था इसके मुकाबले में 21 साल की कुमारी शिवानी गुप्ता चुनाव मैदान में थी जो उनके बेटी की उम्र की थी।

दिलचस्प मुकाबले वाले पंच के इस चुनाव में पूरे गांव की नजर थी। ग्राम पंचायत सकोला के इस मुकाबले में वार्ड क्रमांक 6 के पंच के लिए कुमारी शिवानी गुप्ता पिता संजय गुप्ता को 32 मत मिले एवं सरस्वती शर्मा पति सतीश शर्मा को 24 मत प्राप्त हुए और एक कॉलेज की छात्रा कुमारी शिवानी गुप्ता ने मंजे हुए कांग्रेसी उम्मीदवार को चारों खाने चित कर दिया तथा प्रतिष्ठा पूर्ण जीत हासिल की जिसके उपलक्ष्य में ग्राम कोटमी में एवं सकोला के लोगों ने गाजे बाजे एवं फौज फटाके के साथ जुलूस निकाल कुमारी शिवानी गुप्ता की जीत की खुशी का इजहार किया।

















Leave a Reply