रिपोर्ट:मनोज कुमार शर्मा
जिला :मैनपुरी
स्थान: बिछवा
*नकल कराने के पैसे न देने पर छात्र के साथ अध्यापक ने की मारपीट।
(पीड़ित छात्र ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ थाने में दी तहरीर )
मैनपुरी–बिछवा थाना क्षेत्र के गांव मरहरी निवासी एक छात्र ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी परीक्षा एक महाविद्यालय में हो रही है। नकल कराने के पैसे न देने को लेकर विद्यालय के एक अध्यापक ने उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवीन शुरू कर दी।
थाना क्षेत्र के गांव मरहरी निवासी जगमोहन पुत्र सुरेश चंन्द्र ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह मां ईश्वरी देवी उन्हार सिंह डिग्री कालेज गनेशपुर वलारपुर का बी ए का छात्र है। उसकी परीक्षा क्षेत्र के आर एस महाविद्यालय हरचँदपुर पर हो रही है।
शनिवार को जब वह विद्यालय पर परीक्षा देने गया तो उस पर नकल कराने के नाम पर एक हजार रुपए की मांग की गई। जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो विद्यालय के एक अध्यापक अरजेश यादव ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की और अन्य छात्रों से अलग कर फील्ड में बैठा दिया। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवीन शुरू कर दी है। विद्यालय के प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि यह बालक क्लास में अभद्रता कर रहा था क्लास में छात्राएं भी थी इसे सिर्फ डांटा गया है इसलिए यह उल्टे सीधे आरोप लगा रहा है। विद्यालय में किसी प्रकार की वसूली नहीं की जा रही।