रिपोर्ट :मनोज कुमार शर्मा
जिला ;मैनपुरी
• सांस्कृतिक परिषद यंत्र वादन एवं मिमिक्रि प्रतियोगिता कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक लोक गीत से हुई•
मैनपुरी। शहर के करहल इटावा रोड स्थित डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडन्य पडरिया मैनपुरी में प्राचार्य डॉ0 एस० पी० सिंह के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक परिषद यंत्र वादन एवं मिमिक्रि प्रतियोगिता कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक लोक गीत के साथ शुरुआत हुई। छात्र-छात्राओं ने भारत की विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक भजन, गीत , संगीत द्वारा प्रस्तुतीकरण कर कार्यक्रम में चार चांद लगाएँ। कार्यक्रम में प्रथम स्थान छात्रा दीपा ने भजन -“मेरे बांके बिहारी लाल इतना ना करियो सिंगार नजर तोहे लग जाएगी” पर शानदार प्रस्तुतीकरण किया , द्वितीय स्थान छात्रा मोनिका ने भजन-” छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल बीच में हमारे मदन गोपाल” पर प्रस्तुतीकरण किया एवं तृतीय स्थान छात्रा शिवानी राठोर ने भजन – सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया” पर शानदार प्रस्तुतीकरण करके समाँ बाधते हुए स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रतिभागी छात्रा सौम्यता शाक्य ने भजन- “बजाओ ढोल स्वागत में मेरे भगवान आए हैं मेरे चौखट पर चलकर आज चारों धाम आए हैं” तथा रितु भदोरिया ने “अच्युतम केशवम ” पर अपने भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वादन यंत्र ढोलक में प्रथम स्थान कल्पना विषय -“अच्युतम केशवम राम नारायणम” तथा द्वितीय स्थान छात्रा नव्या विषय “कृष्ण मीरा भक्ति” पर शानदार प्रस्तुतीकरण की । मिमिक्री प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रथम स्थान शालिनी रमन “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” तथा द्वितीय स्थान आर्यन देव ने शानदार प्रस्तुतीकरण कर सभी को मोहित किया। अन्य प्रतिभागी सफदर, शालिनी रमन ,आर्यन देव पाथरे, विवेक, सौम्यता ने अपने देश भक्ति भजन गीत के माध्यम से लोगों का मन मोह लिए। प्राचार्य डॉ0 एसपी सिंह ने विजेता एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की बधाई दी। उपस्थित सम्मानित सभी प्रोफेसर गण स्टाफ ने विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। यंत्र वादन एवं मिमिक्रि प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम में निर्णायक कार्यक्रम अधिकारी जय प्रकाश यादव असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास एवं डाँ0 तनु जैन असिस्टेंट प्रोफेसर गृह विज्ञान रहे। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अजय प्रताप सिंह, जितेंद्र पाठक, प्रमोद कुमार, विजय आनंद, गौतम, विजेंद्र कुमार, शिवनंदन सिंह अरूण कुमार तथा छात्र छात्राएं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित सभी के प्रति कृतज्ञता धन्यवाद एवं आभार प्रकट सांस्कृतिक प्रभारी जगजीवन राम ने किया।
कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सह – प्रभारी डॉ. गीता देवी ने किया।