सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त,चद्रोदय-चन्द्रास्त काल,तिथि,नक्षत्र,मुहूर्त योगकाल,करण,सूर्य-चंद्र के राशि,चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग-20.02.2025🕉️
✴️ दैनिक गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ गुरुवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
____________आज विशेष____________
प्रस्तुत है कुछ वास्तु उपाय जो सरल भी है और
सहज भी जो आय भी बढायेंगे और धन भी..
_________________________________
_________दैनिक पंचांग विवरण________ _________________________________
आज दिनांक………………….20.02.2025
कलियुग संवत्…………………………5126
विक्रम संवत्………………………….. 2081
शक संवत्……………………………..1946
संवत्सर………………………….श्री कालयुक्त
अयन…………………………………….उत्तर
गोल………………………. …………..दक्षिण
ऋतु…………………………………… शिशिर
मास…………………………………..फाल्गुन
पक्ष………………………………………कृष्ण
तिथि……………….सप्तमी. प्रातः 9.58 तक
वार…………………………………… गुरुवार
नक्षत्र.. विशाखा. अपरा. 1.30 तक/अनुराधा
चंद्रराशि…………… वृश्चिक. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग……… ध्रुव. पूर्वा. 11.33 तक / व्याघात्
करण…………………..बव. प्रातः 9.58 तक
करण……बालव. रात्रि. 11.02 तक / कौलव
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची ________________________________
सूर्योदय…………………. प्रातः 7.03.31 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 6.27.07 पर
दिनमान-घं.मि.से…………………11.23.35
रात्रिमान-घं.मि.से……………….. 12.35.34
चंद्रास्त………………… .11.13.36 AM पर
चंद्रोदय………………….. 1.21.45 AM पर
राहुकाल..अपरा. 2.11 से 3.36 तक(अशुभ)
यमघंट….. .प्रातः 7.04 से 8.29 तक(अशुभ)
गुलिक………. प्रातः 9.54 से से 11.20 तक
अभिजित……… मध्या.12.23 से 1.08 तक
पंचक…………………………… आज नहीं है
शुभ हवन मुहूर्त……………………… आज है
दिशाशूल……………………….. दक्षिण दिशा
दोष परिहार……. दही का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है…
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
लग्न ……………..कुम्भ 7°3′ शतभिषा 1 गो
सूर्य ……………कुम्भ 7°27′ शतभिषा 1 गो
चन्द्र ……………वृश्चिक 0°8′ विशाखा 4 तो
बुध ^ ………….कुम्भ 16°6′ शतभिषा 3 सी
शुक्र ……… मीन 14°46′ उत्तरभाद्रपद 4 ञ
मंगल * ……… मिथुन 22°55′ पुनर्वसु 1 के
बृहस्पति * …… वृषभ 17°27′ रोहिणी 3 वी
शनि …….. .कुम्भ 25°29′ पूर्वभाद्रपद 2 सो
राहू * ……….. मीन 4°43′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
केतु * ….. कन्या 4°43′ उत्तर फाल्गुनी 3 पा
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न——————–प्रारंभ—-समापन
==========================
कुम्भ …………………….07:04 – 08:13
मीन ……………………..08:13 – 09:41
मेष ………………………09:41 – 11:19
वृषभ …………………… 11:19 – 13:16
मिथुन ………………….. 13:16 – 15:31
कर्क ……………………. 15:31 – 17:48
सिंह ……………………. 17:48 – 20:02
कन्या …………………… 20:02 – 22:15
तुला …………………… 22:15 – 24:32*
वृश्चिक ………………. 24:32* – 26:49*
धनु ……………………26:49* – 28:53*
मकर ………………….28:53* – 30:38*
कुम्भ ………………….30:38* – 31:03*
जहां समय के आगे (*) लगा है वह समय
अर्द्ध रात्रि उपरांत समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
शुभ……………….प्रातः 7.04 से 8.29 तक
चंचल………….पूर्वा. 11.20 से 12.45 तक
लाभ…………..अपरा. 12.45 से 2.11 तक
अमृत……………अपरा. 2.11 से 3.36 तक
शुभ……………….सायं. 5.02 से 6.27 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
अमृत……… .सायं-रात्रि. 6.27 से 8.02 तक
चंचल…………….. रात्रि. 8.02 से 9.36 तक
लाभ… रात्रि. 12.45 AM से 2.19 AM तक
शुभ…… रात्रि. 3.04 AM से 5.28 AM तक
अमृत…..रात्रि. 5.28 AM से 7.03 AM तक
_________________________________
_________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
_________________________________
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष –यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर..
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
01.30 PM तक—-विशाखा—-4——तो
08.08 PM तक—-अनुराधा—-1——ना
02.45 AM तक—-अनुराधा—-2——नी उपरांत रात्रि तक—-अनुराधा—-3——-नू
________राशि वृश्चिक – पाया ताम्र______
________________________________
___________आज का दिन___________
_______________________________
व्रत विशेष……………………………. नहीं है
अन्य व्रत…………………………….. नहीं है
पर्व विशेष……………………………. नहीं है
दिन विशेष…… विश्व सामाजिक न्याय दिवस
पंचक……………………………आज नहीं है
विष्टि(भद्रा)……………………..आज नहीं है
खगोलीय………………………..आज नहीं है
सर्वा.सि.योग……अपरा. 1.30 से रात्रि पर्यंत अमृ.सि.योग…………………….आज नहीं है
सिद्ध रवियोग……………..अपरा. 1.30 तक
_______________________________
________________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_______________________________
दिनांक………………………. 21.02.2025
तिथि……….. फाल्गुन कृष्णा अष्टमी शुक्रवार
व्रत विशेष…………………………. सीताष्टमी
अन्य व्रत……………………………… नहीं है
पर्व विशेष……………………………. नहीं है
दिन विशेष…….. अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
पंचक…………………………….आज नहीं है
विष्टि(भद्रा)………………………आज नहीं है
खगोलीय……………………….. आज नहीं है
सर्वा.सि.योग……. उदयात् अपरा. 3.54 तक अमृ.सि.योग……………………..आज नहीं है
सिद्ध रवियोग………………….. आज नहीं है
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥
______________________________
इन वास्तु उपायों से बढ़ेगी आमदनी और बढ़ेगा आपका व्यापार
व्यापार में बार-बार असफलता मिलने के कई कारण हो सकते हैं। कई बार मेहनत करने और अथक प्रयासों के बाद भी व्यापार में सफलता नहीं मिल पाती है या बनती हुई बात बिगड़ जाती है। अगर आप भी व्यापार में असफलता की समस्या से परेशान है या आप जो भी काम करते हैं उसमें आपको असफलता ही मिलती है तो आपकी इस समस्या का समाधान ज्योतिष/और वास्तु सम्मत् प्रयोगों द्वारा किया जा सकता है। आज आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपनी दुकान या ऑफिस में कर सकते हैं और अपने व्यापार में वृद्धि पा सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र और वास्तु की सहायता से आप व्यापार या ऑफिस में कुछ विशेष नियम और उपाय अपनाकर अपने बिजनेस की दिशा और दशा दोनों को बेहतर कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में जो आपके व्यापार में वृद्धि और सफलता प्रदान कर सकते हैं वास्तु के नियमों के अनुसार व्यापारियों को अपने कार्यस्थल में दक्षिण और पश्चिम दिशा के कोण पर बैठना चाहिए। वास्तु के अनुसार यह कोण मालिक से संबंध रखता है।अगर आपने घर पर ही ऑफिस बना रखा है या आप घर से ही काम करते हैं तो अपने कार्यों के लिए घर की दक्षिण और पश्चिम दिशा को चुनें। व्यापारिक सौदे के लिए ये जगह उत्तम रहती है। व्यापारिक सफलता के लिए कंपनी या दुकान का नाम दक्षिण दिशा की दीवार पर लाल रंग के पेंट या स्टीकर से लिखवाएं। इससे व्यापार में लाभ मिलता है और आय में भी वृद्धि होती है। ऑफिस की दीवार की ओर पीठ करके बैठना अशुभ माना जाता है। आपका ऐसा करना आपके ही काम को नुकसान पहुंचा सकता है।
उत्तर पूर्व की ओर मुख करके बैठना ज्यादा शुभ रहता है। ऐसा करने से व्यापार की सारी परेशानियां और नुकसान दूर होता है और धन लाभ में वृद्धि होती है। अपने ऑफिस या दुकान में बेकार की चीजों को इधर-उधर ना फेंके। वास्तु के अनुसार ऐसा करना नुकसान देता है। अपने कार्यस्थल में कैश बॉक्स या गल्ले को उत्तर की दिशा में रखें। अगर आप अपने व्यापार में तरक्की में पाना चाहते हैं तो अपने ऑफिस के ईशान कोण यानि उत्तर पूर्व की दिशा को खाली रखें। यहां पर किसी भी तरह का बेकार का सामान या कबाड़ ना रखें। ऑफिस में मंदिर भी ईशान कोण में ही रखें। जब भी रोज़ सुबह आप दुकान खोलें तो उस समय ॐ महालक्ष्मयै च विद्महे विष्णुपत्नी, च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्’ मंत्र का जाप अवशय करें। ऑफिस की पश्चिम या दक्षिण दिशा में सामान, अलमारी या फर्नीचर आदि रखें।
अपनी दुकान या फैक्ट्री के आसपास पेड़-पौधे लगाएं। इससे काम में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। ऑफिस के मालिक की कुर्सी के पीछे की दीवार मजबूत होनी चाहिए। इससे वहां काम करने वाले लोगों और मालिक में कभी भी आत्मविश्वास की कमी नहीं होती है। ऑफिस में जो व्यक्ति अकाउंट का काम संभालता हो उसे दक्षिण पूर्व दिशा में बैठना चाहिए। मार्केटिंग करने वाले लोगों के लिए उत्तर-पश्चिम दिशा बेहतर रहती है। अगर आपकी दूकान या आॉफिस किसी भी वेध दोष से ग्रसित हैं (मार्ग वेध/स्तंभ वेध/वृक्ष वेध या द्वार वेध) तो द्वार के ठीक ऊपर मध्य में पन्ना गणेश (मरकज) की स्थापना करवायें सभी वास्तुदोष समाप्त हो जायेंगे। अगर आप इन उपायों और वास्तु सुझावों का ध्यान रखते हैं तो आपके व्यापार की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी और व्यापार में वृद्धि भी होगी।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आदत आपकी सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती है। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। संबंधियों से मुलाक़ात उससे कहीं बेहतर रहेगी, जितनी आपको उम्मीद थी। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। सहकर्मियों के सहयोग से आप मुश्किल दौर से जल्द ही निकल जाएंगे। यह आपको कार्यक्षेत्र में बढ़त बनाने में मददगार साबित होगा। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। वैवाहिक जीवन के उजले पहलू का अनुभव करने के लिए अच्छा दिन है।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आपका डर आपकी ख़ुशी को बर्बाद कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह आपके अपने ख़यालों और कल्पनाओं से पैदा हुआ है। डर सहजता को ख़त्म कर देता है। इसलिए इसे शुरुआत में ही कुचल दें, ताकि यह आपको कायर न बना सके। बिना किसी की मदद के भी आप धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं बस आपको खुद पर विश्वास करने की जरुरत है। जीवनसाथी के साथ ख़रीदारी मज़ेदार रहेगी। इससे आप दोनों के बीच की समझ में भी वृद्धि होगी। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको कोई उपहार दे सकता है। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।
मिथुन– (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक लाभ पहुँचाएंगी। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है।
कर्क– (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आप ऊर्जा से भरपूर होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे समय में ही कर देंगे, जितना समय आप अक्सर लेते हैं। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। आज का दिन रोमांच से भरपूर होने की पूरी संभावना है। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।
सिंह– (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी समय देंगे। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में सफल रहेंगे। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। अगर आज आपका रुख़ विनम्र और सहयोगी है, तो आपको अपने साझीदारों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। आप एक बेहतरीन जीवनसाथी होने की ख़ुशक़िस्मती को मन से महसूस कर पाएंगे।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आँखों के मरीज़ प्रदूषित जगहों पर जाने से बचें, क्योंकि धुंआ आपकी आँखों को और नुक़सान पहुँचा सकता है। अगर संभव हो तो सूरज की तेज़ रोशनी से भी बचे। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. आज आप जिस सामाजिक कार्यक्रम में जाएंगे, वहाँ आप सबके ध्यान का केन्द्र होंगे। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आप प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।
तुला– (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।
वृश्चिक– (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आप थोड़ा विश्राम करें और काम के बीच-बीच में जितना हो सके, उतना आराम करते रहें। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। आज अहम योजनाओं को समय पर पूरा करके आप काफ़ी लाभ हासिल करने में सफल रहेंगे। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आप अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। दफ़्तर में हुए बदलावों से आपको आख़िरकार लाभ ही मिलेगा। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में वृद्धि होगी। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आपकी सेहत को लेकर ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत है। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।
कुंभ– (गू गे गो सा सी सू से सो द)
अगर आप बहुत ज़्यादा तनाव महसूस कर रहे हैं, तो बच्चों के साथ अधिक समय बिताएँ। उनके प्यार भरे आलिंगन और मासूम मुस्कुराहट आपकी सभी परेशानियों को ख़त्म कर देंगे। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं।
मीन– (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपके दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। संभव है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा।
___________________________________
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
_________________


















Leave a Reply