आखिर कैसे गायब हो गया पीडीएस का 274 क्विंटल चावल, मामले की जांच कर रहा प्रशासन
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिकायत पर प्रशासन ने बनाया जांच दल, दल ने किया वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के गोदाम का निरीक्षण, बनाया पंचनामा
मंगलवार
सत्यार्थ न्यूज़ लाइव
सोयत कला से मनोज कुमार माली
सुसनेर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड धारी में बांटे जाने वाला 274 ओरिएंटल चावल वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के गोदाम से गायब हो गया। इसकी शिकायत जब मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा स्थानीय प्रशासन से की गई तो मामला सामने आया। इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सुसनेर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सर्वेश यादव ने जांच दल का गठन कर जांच प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए। उसके बाद सोमवार की शाम को स्थानीय कृषि उपज मंडी परिसर में संचालित मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कारपोरेशन के गोदाम प्रशासन के जांच ने निरीक्षण कर जांच की और चावल तथा गेंहू के सेम्पल लिए है। जांच दल में शामिल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुरेश गुर्जर व नायब तहसीलदार रामेश्वर दांगी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है। जहां राशन का भौतिक सत्यापन किया गया व रिकॉर्ड की जांच की गई तो रिकॉर्ड में ही 274 क्विंटल चावल शॉर्ट होना बताया गया है। आशंका है कि अधिकारीयो ने मिली भगत करके यह चावल बाजार में बेचा दिया है। प्रशासन की जांच टीम पूरे मामले का खुलासा करने में जुटी है तो वही नागरिक आपूर्ति निगम और वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की जिम्मेदार मामले को दबाने में जुटे हुए हैं।
जिम्मेदारो की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
इस पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है। क्योंकि नियमानुसार समय-समय पर इस सरकारी वेयरहाउस की जांच की जाना थी और अगर जांच की गई है तो यह अनियमितता पहले क्यों नहीं पाई गई इतनी बड़ी मात्रा में गरीबों का राशन कम होना और अधिकारियों की जानकारी में यह मामला नहीं आना कई तरह के सवालों को।जन्म दे रहा है।
लाखो रुपये की कीमत का राशन बाजार में बेचने की आशंका
शिकायतकर्ताओं के द्वारा बताया गया है कि इस पूरी गड़बड़ी में जिस राशन की शॉर्टेज अधिकारीयो द्वारा गोदाम में होना बताया जा रहे हैं उस राशन को अधिकारियों ने मिली भगत से बाजार में भेज दिया है इस बात की आशंका है। उन्होंने सुसनेर एसडीम सर्वेश यादव से इसकी भी जांच कराए जाने की मांग की है।
मुझे मध्य प्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ के द्वारा लिखित शिकायत की गई थी उसके बाद मेरे द्वारा तत्काल जांच दल का गठन करके सरकारी वेयरहाउस का निरीक्षण करवा करके जांच करवाई जा रही है। जांच प्रतिवेदन आने के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
सर्वेश यादव
एसडीएम, सुसनेर
रिकॉर्ड में 274 क्विंटल चावल की शॉर्टेज दर्ज है। सम्बधितो से राशि की वसुली की जाएगी।
एम के चौधरी
प्रभारी डीएम नागरिक आपूर्ति निगम,आगर।
फ़ोटो- वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के गोदाम का निरीक्षण करते हुए जांच दल
फ़ोटो- दस्तावेजों की जाँच करते हुए जांच दल।