Advertisement

18 फरवरी 2025 मंगलवार आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त,चद्रोदय-चन्द्रास्त काल,तिथि,नक्षत्र,मुहूर्त योगकाल,करण,सूर्य-चंद्र के राशि,चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏

🙏जय श्री कृष्णा🙏

🕉️आज का  पंचांग-18.02.2025🕉️

✴️ दैनिक गोचर राशिफल सहित✴️

🕉️ शुभ मंगलवार 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️

74-30💥मध्यमान💥75-30

(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
____________आज विशेष____________
जन्म राशि के अनुसार महिलाओं का व्यक्तित्व और उनकी भाग्यशाली वस्तु जो उन्हें उन्नति दे
_________________________________
_________दैनिक पंचांग विवरण________
__________________________________
आज दिनांक………………….18.02.2025
कलियुग संवत्…………………………5126
विक्रम संवत्………………………….. 2081
शक संवत्……………………………..1946
संवत्सर………………………….श्री कालयुक्त
अयन…………………………………….उत्तर
गोल………………………. …………..दक्षिण
ऋतु…………………………………… शिशिर
मास…………………………………..फाल्गुन
पक्ष………………………………………कृष्ण
तिथि…………………. षष्ठी. संपूर्ण (अहोरात्र)
वार…………………………………..मंगलवार
नक्षत्र………..चित्रा. प्रातः 7.36 तक / स्वाति
चंद्रराशि……………… तुला. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग…………….गंड. प्रातः 9.51 तक / वृद्धि
करण…………गर. सायं. 6.13 तक / वणिज
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय…………………. प्रातः 7.05.07 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 6.25.55 पर
दिनमान-घं.मि.से…………………11.20.47
रात्रिमान-घं.मि.से……………….. 12.38.24
चंद्रास्त…………………. 10.04.10 AM पर
चंद्रोदय…………………. 11.31.06 PM पर
राहुकाल…अपरा. 3.36 से 5.01 तक(अशुभ)
यमघंट…..प्रातः 9.55 से 11.20 तक(अशुभ)
गुलिक………अपरा. 12.46 से से 2.11 तक
अभिजित………. मध्या.12.23 से 1.08 तक
पंचक……………………………. आज नहीं है
शुभ हवन मुहूर्त…………………. आज नहीं है
दिशाशूल………………………….. उत्तर दिशा
दोष परिहार…….. गुड़ का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
______🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞________
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है…
_________________________________
गौधूलिक काल -सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट 
________________________________
लग्न …………….. कुम्भ 4°51′ धनिष्ठा 4 गे
सूर्य ……………… कुम्भ 5°26′ धनिष्ठा 4 गे
चन्द्र ……………….. तुला 6°25′ चित्रा 4 री
बुध ^ ………. कुम्भ 12°23′ शतभिषा 2 सा
शुक्र * …… मीन 13°59′ उत्तरभाद्रपद 4 ञ
मंगल * ……….. मिथुन 23°3′ पुनर्वसु 1 के
बृहस्पति …….. वृषभ 17°21′ रोहिणी 3 वी
शनि ……… कुम्भ 25°14′ पूर्वभाद्रपद 2 सो
राहू * ………..मीन 4°49′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
केतु * ….. कन्या 4°49′ उत्तर फाल्गुनी 3 पा
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न——————–प्रारंभ—-समापन
==========================
कुम्भ ……………………. 07:05 – 08:21
मीन …………………….. 08:21 – 09:49
मेष ……………………… 09:49 – 11:27
वृषभ …………………… 11:27 – 13:24
मिथुन ………………….. 13:24 – 15:38
कर्क ……………………..15:38 – 17:56
सिंह ……………………. 17:56 – 20:10
कन्या …………………….20:10 – 22:23
तुला ……………………. 22:23 – 24:39*
वृश्चिक ……………….. 24:39* – 26:56*
धनु …………………….26:56* – 29:01*
मकर …………………..29:01* – 30:46*
कुम्भ …………………..30:46* – 31:04*

जहां समय के आगे (*) लगा है वह समय
अर्द्ध रात्रि उपरांत समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
चंचल…………..प्रातः 9.55 से 11.20 तक
लाभ………….पूर्वा. 11.20 से 12.46 तक
अमृत…………अपरा. 12.46 से 2.11 तक
शुभ……………अपरा.. 3.36 से 5.01 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
लाभ………………रात्रि. 8.01 से 9.36 तक
शुभ……..रात्रि. 11.10 से 12.45 AM तक
अमृत..रात्रि. 12.45 AM से 2.20 AM तक
चंचल….रात्रि. 2.20 AM से 3.55 AM तक
_________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर..
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________

07.36 AM तक—–चित्रा—–4——री
02.21 PM तक—-स्वाति—–1——रू
09.07 PM तक—-स्वाति—–2——-रे
03.53 AM तक—-स्वाति—–3——रो उपरांत रात्रि तक—-स्वाति—–4——ता

________राशि तुला – पाया चांदी_______
________________________________
___________आज का दिन___________
_______________________________
व्रत विशेष……………………………..नहीं है
अन्य व्रत……………………………… नहीं है
पर्व विशेष……………………………..नहीं है
दिन विशेष.. वसंत ऋतु प्रारंभ.अप.3.37 पर
पंचक…………………………… आज नहीं है
विष्टि(भद्रा)…………………….. आज नहीं है
खगोलीय…….. मीने भानु. अपरा. 3.37 पर
सर्वा.सि.योग…………………… आज नहीं है अमृ.सि.योग……………………. आज नहीं है
सिद्ध रवियोग……. प्रातः 7.36 से रात्रि पर्यंत
________________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_______________________________
दिनांक……………………….19.02.2025
तिथि……… फाल्गुन कृष्णा षष्ठी -2- बुधवार
व्रत विशेष……………………………. नहीं है
अन्य व्रत……………………………… नहीं है
पर्व विशेष……………………………. नहीं है
दिन विशेष………… छत्रपति शिवाजी जयंती
पंचक…………………………… आज नहीं है
विष्टि(भद्रा)…प्रातः 7.32 से रात्रि. 8.48 तक
खगोलीय. शतभिषायां रवि.अपरा.12.27 पर
सर्वा.सि.योग…………………….आज नहीं है अमृ.सि.योग……………………. आज नहीं है
सिद्ध रवियोग……………. प्रातः 10.40 तक
सिद्ध रवियोग…. अपरा. 12.27 से रात्रि पर्यंत
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥
________________________________
जन्म राशि के अनुसार महिलाओं का व्यक्तित्व और उनकी भाग्यशाली वस्तु जो उन्हें उन्नति दे.

भाग्य व्यक्ति के जीवन का वह पक्ष होता हैं, जिसके बदलने पर व्यक्ति जीवन में सफलता की ऊँचाइयों को छू सकता हैं। अगर व्यक्ति भाग्यशाली हैं अर्थात भाग्य उसके साथ हैं तो उसे आगे बढने से कोई शक्ति नहीं रोक सकती। किसी भी व्यक्ति के भाग्यशाली होने या भाग्यहीन होने में ग्रहों का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान होता हैं। मनुष्य जीवन पर ग्रहों का प्रभाव जन्म के साथ ही शुरु हो जाता है। इसी प्रकार व्यक्ति को जीवन में प्राप्त होने वाली सफलता सदैव निश्चित नहीं होती है। इसी अनिश्चितता को भाग्य के नाम से जाना जाता है। सफलता प्राप्ति के लिए लक्ष्य का निर्धारण, आत्मविश्वास, कार्यों की प्राथमिकता तय करना, कड़ी मेहनत एवं समय-नियोजन जैसे मुख्य साधनों के साथ-साथ भाग्य का सहयोग प्राप्त होना भी जरुरी है। आपके लिए कौन सी वस्तु लक्की चार्म अर्थात भाग्यशाली वस्तु साबित हो सकती है. आईये आपको बताते है-

मेष : आप अत्यधिक ऊर्जा से युक्त महिला है। सदा जोश व चुस्ती से भरी रहती है। साहस और पराक्रम की अधिकता आपको पहल करने का गुण देती है। आपकी राशि आपको जल्द कार्य करने का स्वभाव दे रही है। आप व्यवहार कुशल है। आपको अपनी जिद्द और आवेग पर नियंत्रण रखना चाहिए। दूसरों के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए आप तत्पर रहती है। आपकी स्वतंत्र विचारधारा है। अत्यधिक उत्साही है। इसके साथ ही आप भ्रमण प्रिय है। अपने भाग्य की बाधाओं को दूर करने के लिए आप लाल रंग का रुमाल या लाल मौली अपने साथ रखें. इसे साथ रखने के बाद आपके रुके हुए कार्य बनने आरम्भ हो जाएंगे।

वृष : आप अत्यधिक परिश्रमी और हंसमुख स्वभाव की महिला है। प्रकृति से सौम्य और धीर है। आप शान्त और दृढ व्यक्तिव की है। इसके साथ ही आप का ह्रदय उदार है। अपने जीवन के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए आप उच्चाभिलाषी और प्रभावशाली रहती है। आपकी राशि आपको मधुरभाषी बना रही है। सौंदर्यपूर्ण वस्तुओं और संगीतकला से जुड़े क्षेत्रों में आपको विशेष रुचि रहती है। आप अपनी इच्छा अनुसार कार्य करना पसंद करती है। आपके राशि स्वामी शुक्र की देवी श्री लक्ष्मी है। अत: लक्ष्मी जी की प्रतीक सफेद कौड़ी या इत्र अपने पास रखना आपके लिए भाग्यवर्धक सिद्ध हो सकता है।

मिथुन : आप तीव्र बुद्धि की महिला है। आपके स्वभाव में परिवर्तन होता रहता है। मित्रों की आप हर प्रकार से सहायता करती है। इसके साथ ही आप तर्क-वितर्क करने में योग्यता रखती है। लेखन और पढ़ने में आपको विशेष रुचि रहती है। एक से अधिक कार्यो को एक साथ शुरु करने का गुण रखती है। परिश्रम व चातुर्य के बल पर जीवन में सफलता प्राप्त कर सकती है। बातचीत में निपुण होने के कारण नए मित्र बनाने में निपुणता रखती है। अपने भाग्य को प्रभावी करने के लिए आप हरे रंग का पेन या तुलसी पत्र अपने साथ रखें। यह आपका भाग्योदय करेगा। इसके शुभता से आपके कार्य बिना बाधा पूर्ण होंगे।

कर्क : आप दयालु और भावुक ह्र्दय की महिला है। संवेदनशीलता और बुद्धिमानी आपमें विशेष रुप से है। प्रकृति से आप मिलनसार है। वातावरण से आप शीघ्र प्रभावित हो जाती है। जीवन में प्रत्येक सम्बंध को सच्चाई, ईमानदारी और दयालुता से निभाती है। दिल से जिस कार्य को करने का प्रयास करती है उसे अवश्य पूर्ण कर लेती है। आपकी विचारशक्ति अत्यधिक प्रबल होती है। प्राकृतिक सौन्दर्य, कला-संगीत, व साहित्य में विशेष रूचि रखती है। अपनी भाग्यवृद्धि के लिए आप चांदी की गोली या सफेद मोती अपने साथ रखें. अपने भाग्य का पूर्ण सहयोग प्राप्त करने के लिए आपको यह अवश्य साथ रखना चाहिए।

सिंह : आप उच्चस्तरीय और वैभवशाली जीवनशैली व्यतीत करने वाली महिला है। बड़े बड़े कार्यों को पूरा करने के लिए तत्पर रहती है। मामूली बातों की उपेक्षा करती है। बुद्धि चातुर्य से सभी स्थितियों को सम्भाल लेती है। व्यवहार से कुशल और स्वतंत्र विचारों वाली है। इसके साथ ही आप खान-पान की भी शौकीन है। आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए। अपने स्तर को बनाए रखने के लिए आप अपनी सीमा से अधिक व्यय करती है। तांबे का सिक्का अथवा लाल चंदन का टुकड़ा अपने पास रखें। यह आपके लिए भाग्यशाली सिद्ध होगा। इसकी शुभता से आपको सभी कार्य पूर्ण करने में सहायता मिलेगी।

कन्या : आप शान्त चित्त और एकांतप्रिय रहने वाली महिला है। आपका स्वभाव नर्म है साथ ही आप प्रियभाषी भी है। कठिन एवं विपरीत परिस्थितियों के अनुरुप स्वयं को बदल लेती है। आप अनेक विषयों में निपुण होने की योग्यता रखती है। साहित्य और लेखन में आपकी विशेष रुचि हो सकती है। विषयों को तर्क के साथ स्वीकार करती है। इसके अलावा आप बुद्धिमान, तीव्र स्मरण शक्ति युक्त एवं अध्ययनशील प्रकृति की है। अपनी राशि की शुभता प्राप्ति के लिए आप गणेश जी की छोटी सी मूर्ति या गणेश रुद्राक्ष अपने साथ रखें। ऐसा करने के बाद जो कार्य अभी तक नहीं बन रहें वे सभी कार्य बनने आरम्भ हो जायेंगे।

तुला : आप न्याय की पक्षधर और व्यवहारशील महिला है। नीति के अनुसार कार्य करने में कुशल है। इसके साथ ही आप ईमानदार, मिलनसार और नये मित्र बनाना पसंद करती है। संगीत और कला की ओर आपका विशेष झुकाव है। जो भी कार्य करती है मजबूत दिल से करती है। अपने विचार व योजनाओं में बदलाव के लिए आप जल्द तैयार हो जाती है। सौंदर्य प्रसाधनों का अधिक से अधिक प्रयोग करना आपको अच्छा लगता है। अपने भाग्य को जागृत करने के लिए आप देवी लक्ष्मी को प्रिय गोमती चक्र या सफेद पत्थर का टुकड़ा सदैव अपने पास रखें। यह आपकी आर्थिक स्थिति को प्रबल करेगा। इसकी शुभता से रुके हुए कार्यों को गति प्राप्त होगी।

वृश्चिक : आप परिश्रमी और अपने सामर्थ्य पर विश्वास करने वाली महिला है। आप उत्साही और साहसी है। उदारता, ईमानदारी और परोपकार भावना से युक्त है। अपनी बातों को स्पष्टता के साथ कहना पसंद करती है। इसके साथ ही आपमें कर्तव्यनिष्ठता और इच्छाशक्ति पर्याप्त रुप से पाई जाती है। सच्चाई का साथ देने वालों की सहायता करती है। जिस कार्य को करने का मन बना लेते है उसे दृढ़तापूर्वक पूरा करती है। भाग्यवृद्धि के लिए आप अपने पास हाथी दांत से बनी कोई वस्तु अपने पास रखें। यह आपके लिए भाग्यशाली सिद्ध होगी। इसकी शुभता से यश और कीर्ति भी बढ़ेगी।

धनु : आप संवेदनशील, दया और भावनाओं से युक्त महिला है। बौद्धिक और मानसिक शक्ति की प्रबलता आपको तीव्रता और उत्साह दोनों प्रदान कर रही है। आप कठिन से कठिन कार्यों को अपने साहस और परिश्रम से सुलझा लेने की योग्यता रखती है। पुरुषार्थ के बल पर जीवन के हर क्षेत्र में उन्नति प्राप्त करती है। आपमें तीव्रता, उत्साह और उत्तेजना सभी गुण पाए है। आपको अपने क्रोध को कम करने के प्रयास करने चाहिए। अपने भाग्य को चमक देने के लिए आप पीला फूल या सौंफ अपने पास रखें। यह आपके लिए भाग्योदय का काम करेगा।

मकर : आप व्यवहार कुशल और गहन विचार युक्त महिला है। विषयों का सूक्ष्म विश्लेषण एवं महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम है। भावुकता और संवेदनशीलता आपके स्वभाव के अन्य गुण है। इसके साथ ही आप उच्चाभिलाषी, सेवाधर्मी एवं धार्मिक प्रवृति की भी है। आपकी राशि आपको मानसिक एवं अध्यात्मिक शक्ति प्रदान कर रही है। इसके अलावा आप एक विश्वसनीय मित्र भी है। दूसरों की गलतियों को जल्द क्षमा कर देती है। अपनी राशि की शुभता प्राप्ति के लिए आप मोबाईल फोन या काला धागा अपने पास रख सकती है। इसके प्रभाव से भाग्य आपका साथ देता रहेगा।

कुंभ : आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली है। आप व्यवहार कुशल, मिलनसर और निस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा में तत्पर रहती है। नये मित्र बनाना आपको अच्छा लगता है। स्वाभिमान और स्वतंत्रता प्रिय है। प्रबन्धात्मक योग्यता आपमें विशेष रुप से पाई जाती है। बहुत महत्वाकांक्षी है। अनेक विध्न बाधाओं व कठिनाईयों के बावजूद उच्च पद प्राप्त करती है। स्वयं को व्यस्त रखना पसंद करती है। इसके अतिरिक्त आप व्यवहार कुशल है। जीवन में सफलता और भाग्य को प्रबल करने के लिए आप लोहे की गोली या शनि यंत्र सिक्का अपने साथ रखें. यह आपको उन्नति की ऊंचाईयों पर लेकर जाएगी और आपके लिए भाग्यशाली रहेगी।

मीन : आप सत्यप्रिय महिला है। परोपकारी, सौम्य और कार्य करने में तत्पर रहती है। आप बुद्धिमान है और आपको साहित्य एवं गूढ़ विचारों में विशेष अभिरुचि रहती है। उच्चाभिलाषी और स्वाभिमानी है। आपको अपनी मान-प्रतिष्ठा का विशेष ध्यान रहता है। उत्तम सेवाभाव होने के कारण आप मित्रों व सगे संबंधियों के लिए सहायक सिद्ध होती है। अन्याय करना और सहना आपको अच्छा नहीं लगता है। इसके अतिरिक्त आप दूरदर्शी भी है। हल्दी की गांठ या सोने की धातु साथ रखना आपके भाग्योदय का कारक बन सकता है। इसकी शुभता आपको सफलता देगी।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें। खाली समय का पूरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज का रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज अगर आप बहुत ज़्यादा तनाव महसूस कर रहे हैं, तो बच्चों के साथ अधिक समय बिताएँ। उनके प्यार भरे आलिंगन और मासूम मुस्कुराहट आपकी सभी परेशानियों को ख़त्म कर देंगे। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। आज आपको प्यार का जवाब प्यार से मिलेगा। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। दूसरों की कमियाँ ढूंढने का ग़ैर-ज़रूरी काम रिश्तेदारों की आलोचना का रुख़ आपकी ओर मोड़ सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह केवल समय की बर्बादी है और इससे कुछ हासिल नहीं होता है। बेहतर रहेगा कि आप अपनी यह आदत बदल दें। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं। आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। आज आप अपनों के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पायेगा। नई शुरू की गयी परियोजनाएँ उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है

कन्या-प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कोर्ट व कचहरी के काम बनेंगे। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। काफी समय से अटके काम पूरे होंगे। आय में वृद्धि होगी। वरिष्ठ वक्तियों का मार्गदर्शन मिल सकता है। आने-जाने में दुर्घटना का भय रहेगा। लेन-देन में जल्दबाजी न करें।

तुला-उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। आय बनी रहेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। प्रसन्नता रहेगी। विवाद के मौके टालें। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। वरिष्ठ मार्गदर्शन करेंगे। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी।

वृश्चिक-स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग हैं। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। पार्टनरों से मतभेद दूर होंगे। शत्रु मौका ढूंढेंगे, सावधान रहें। ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। दुकान, फैक्टरी व शोरूम इत्यादि की प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे।

धनु-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। किसी बड़े काम के होने से प्रसन्नता रहेगी। मातहत साथ देंगे। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। काफी समय से अटके कामों में गति आएगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। भाग्य का साथ रहेगा। आर्थिक नीति में परिवर्तन संभव है। तत्काल लाभ नहीं होगा।

मकर-सामंजस्य बैठाएं। आय में निश्चितता रहेगी। किसी बाहरी व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। जल्दबाजी व लापरवाही से बड़ी हानि हो सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। बनते काम में विघ्न उत्पन्न होगा। तनाव रहेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। घर-बाहर अशांति रहेगी।

कुंभ-व्यापार में लाभ बढ़ेगा। नौकरी मनोनुकूल रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। अध्यात्म में रुचि रहेगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। प्रतिद्वंद्वी घुटने टेकेंगे। जल्दबाजी में लेनदेन नहीं करें। कानूनी अड़चन दूर होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें। तनाव रहेगा। घर में सुख-शांति रहेगी।

मीन-नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। उत्साह तथा प्रसन्नता में वृद्धि होगी। यात्रा लाभदायक रहेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। निवेश शुभ रहेगा। परिवार का सहयोग मिलेगा। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। कारोबार में वृद्धि होगी। आय में वृद्धि होगी।

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!