सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत
महावीर सेवा सदन कोलकाता एवं धर्मचंद्र भीखमचन्द पुगलिया चेरिटेबल ट्रष्ट कोलकाता द्वारा आयोजित निः शुल्क कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स प्रत्यारोपण शिविर का उदघाटन समारोह 23 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा कालुबास श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित होगा। शिविर में सहयोगी संस्थान महापुरुष समारोह समिति के निर्मल पुगलिया ने बताया कि इस शिविर के उदघाटनकर्ता पारस बाफना सीए चंडीगढ़,अध्यक्षता रामगोपाल सुथार अध्यक्ष विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड राजस्थान,मुख्य अतिथि उमा मित्तल उपखण्ड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़,विशिष्ट अतिथि विजयसिंह चोरडिया अध्यक्ष महावीर सेवा सदन कोलकाता एवं समाजसेवी ओमप्रकाश राठी होंगे। कार्यक्रम संयोजक के एल जैन ने बताया कि शिविर 23 से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में दिव्यांगजनो को सहारे के लिए जयपुर फुट,कृत्रिम हाथ,पांव व कैलिपर्स निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। शिविर आयोजक भीखमचन्द पुगलिया ने दिव्यांगजनो से शिविर में अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है ।