Advertisement

सोनभद्र : राजधानी एक्सप्रेस को सोनभद्र स्टेशन पर रोकने की मांग को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी

www.satyarath.com

नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को सोनभद्र स्टेशन पर रोकने की मांग….         

satyarath.com

सोनभद्र, 9 मार्च 2024 अलग पूर्वाचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव के एड पवन कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मांग किया कि सोनभद्र जनपद आदिवासी बहुल एवं वनों से आच्छादित अधिकांश भाग वाला जिला है। यहां आदिवासी, गरीब निवास करते हैं। आज भी राजधानी नई दिल्ली जाने के लिए एकमात्र राजधानी एक्सप्रेस चलती है वह भी जिला मुख्यालय सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकती है ! ट्रेन नबर 12453 – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर 1 मिनट के लिए रोका जाए , आज भी देश के प्रमुख शहरों जैसे मुंबई, चेन्नई, सूरत, कोलकाता व बेंगलुरु जाने के लिए कोई ट्रेन सोनभद्र रेलवे स्टेशन से नहीं हैं ! जबकि सोनभद्र जनपद बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा से जुड़ा हुआ है औद्योगिक कल कारखानों से पटा पड़ा है काफी राजस्व जनपद सोनभद्र से सरकार को जाता है किंतु आज तक यातायात , शिक्षा ,स्वास्थ्य आदि में काफी पिछड़ा हुआ है आजादी के इतने वर्षों बाद भी बदहाली के युग में जी रहा है इसलिए पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा मांग करता है कि जनपद सोनभद्र का सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर उच्चस्तरीय संसाधनों की व्यवस्था करते हुए देश के मुख्य शहरों मुंबई, सूरत, कोलकाता ,चेन्नई एवं बंगलुरु के लिए सीधे ट्रेन चलाई जाए ! प्रेस विज्ञप्ति के अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप जायसवाल एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष काकू सिंह एडवोकेट व प्रदेश सचिव एडवोकेट अनिल कुमार सिंह उपस्थित थे।।।

रिपोर्टर – सोनभद्र /संतेश्वर सिंह

Mo 9580757830

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!