Advertisement

12 फरवरी बुधवार माघ पूर्णिमा भगवान विष्णु को लगाए भोग देखें विशेष ,आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त,चद्रोदय-चन्द्रास्त काल,तिथि,नक्षत्र,मुहूर्त योगकाल,करण,सूर्य-चंद्र के राशि,चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏

🙏जय श्री कृष्णा🙏

🕉️आज का पंचांग 12.02.2025🕉️

✴️ दैनिक गोचर राशिफल सहित✴️

🕉️ शुभ बुधवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️

74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
____________आज विशेष____________
चंदन की माला पहनने से मिलते हैं 10 लाभ
जीवन में सुख शांति हेतु महत्वपूर्ण रहते हैं
_________________________________
_________दैनिक पंचांग विवरण________
__________________________________
आज दिनांक………………… 12.02.2025
कलियुग संवत्…………………………5126
विक्रम संवत्………………………….. 2081
शक संवत्……………………………..1946
संवत्सर………………………….श्री कालयुक्त
अयन…………………………………….उत्तर
गोल………………………. …………..दक्षिण
ऋतु…………………………………… शिशिर
मास……………………………………… माघ
पक्ष………………………………………शुक्ल
तिथि… पूर्णिमा. रात्रि. 7.23 तक/कृ.प्रतिपदा
वार…………………………………….बुधवार
नक्षत्र……….अश्लेषा. रात्रि. 7.36 तक/ मघा
चंद्रराशि……….कर्क. रात्रि. 7.36 तक / सिंह
योग…….. सौभाग्य. प्रातः 8.06 तक / शोभन
करण………….बव. रात्रि. 7.23 तक / बालव
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
________________________________
सूर्योदय…………………. प्रातः 7.09.31 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 6.22.08 पर
दिनमान-घं.मि.से…………………11.12.37
रात्रिमान-घं.मि.से……………….. 12.46.41
चंद्रोदय……………………6.15.24 PM पर
चंद्रास्त…………………. .7.37.58 AM पर
राहुकाल.अपरा.12.46 से 2.10 तक(अशुभ)
यमघंट……प्रातः 8.34 से 9.58 तक(अशुभ)
गुलिक………पूर्वा.11.22 से से 12.46 तक
अभिजित…. मध्या.12.23 से 1.08 (अशुभ)
पंचक…………………………… आज नहीं है
शुभ हवन मुहूर्त……………………… आज है
दिशाशूल…………………………. उत्तर दिशा
दोष परिहार…… तिल का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄

अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है…
_________________________________
गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..

________________________________

दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट 
________________________________
लग्न ………… मकर 28°59′ धनिष्ठा 2 गी
सूर्य …………..मकर 29°23′ धनिष्ठा 2 गी
चन्द्र ………… कर्क 23°25′ आश्लेषा 3 डे
बुध ^ ……………कुम्भ 1°23′ धनिष्ठा 3 गु
शुक्र ……..मीन 10°57′ उत्तरभाद्रपद 3 झ
मंगल * ……. मिथुन 23°45′ पुनर्वसु 2 को
बृहस्पति ……… वृषभ 17°8′ रोहिणी 3 वी
शनि …….. कुम्भ 24°32′ पूर्वभाद्रपद 2 सो
राहू * ………..मीन 5°8′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
केतु * …… कन्या 5°8′ उत्तर फाल्गुनी 3 प
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न——————–प्रारंभ—-समापन
==========================
मकर ……………………. 07:13 – 07:33
कुम्भ ……………………. 07:33 – 09:04
मीन …………………….. 09:04 – 10:32
मेष ……………………….10:32 – 12:11
वृषभ …………………….12:11 – 14:08
मिथुन …………………….14:08 – 16:21
कर्क ………………………16:21 – 18:39
सिंह ………………………18:39 – 20:53
कन्या ……………………..20:53 – 23:06
तुला ……………………..23:06 – 25:23*
वृश्चिक ………………….25:23* – 27:40*
धनु …………………….. 27:40* – 29:45*
मकर ……………………29:45* – 31:12*

जहां समय के आगे (*) लगा है वह समय
अर्द्ध रात्रि उपरांत समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
लाभ………………प्रातः 7.10 से 8.34 तक
अमृत……………..प्रातः 8.34 से 9.58 तक
शुभ……………पूर्वा. 11.22 से 12.46 तक
चंचल……………अपरा. 3.34 से 4.58 तक
लाभ………………सायं. 4.58 से 6.22 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
शुभ……………….रात्रि. 7.58 से 9.34 तक
अमृत……………रात्रि. 9.34 से 11.10 तक
चंचल…… रात्रि. 11.10 से 12.45 AM तक
लाभ….. रात्रि. 3.57 AM से 5.33 AM तक
_________________________________
_________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
________________________________

दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर..
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________

01.16 PM तक—-अश्लेषा—–3——-डे
07.36 PM तक—-अश्लेषा—–4——डो

_______राशि कर्क – पाया चांदी________
________________________________

01.54 AM तक——–मघा—-1——-मा उपरांत रात्रि तक——–मघा—-2——-मी

________राशि सिंह – पाया चांदी_______
________________________________
___________आज का दिन__________
_______________________________
व्रत विशेष…………………………….पूर्णिमा
अन्य व्रत…………………………….. .नहीं है
अन्य व्रत विशेष……… माघ स्नान व्रत संपूर्ण
पर्व विशेष……………… गुरु रविदास जयंती
दिन विशेष…………………माघ कवि जयंती
दिन विशेष………………. श्री ललिता जयंती
दिन विशेष………………फाल्गुन मास प्रारंभ
दिन विशेष……..श्री बेणेश्वर धाम मेला संपूर्ण
दिन विशेष……….. राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस
पंचक………………………….. .आज नहीं है
विष्टि(भद्रा)…………………….. आज नहीं है
खगोलीय………… कुंभेsर्क. रात्रि. 9.57 पर
सर्वा.सि.योग…………………… आज नहीं है अमृ.सि.योग…………………… आज नहीं है
सिद्ध रवियोग………………….. आज नहीं है
_____________________________
________________________________
__अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी__
_______________________________
दिनांक……………………….13.02.2025
तिथि……….फाल्गुन कृष्णा प्रतिपदा गुरुवार
व्रत विशेष……………………………..नहीं है
अन्य व्रत……………………………… नहीं है
पर्व विशेष……………………………. नहीं है
दिन विशेष………………. विश्व रेडियो दिवस
दिन विशेष………. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
पंचक…………………………… आज नहीं है
विष्टि(भद्रा)………………………आज नहीं है
खगोलीय………………………. आज नहीं है
सर्वा.सि.योग…………………… आज नहीं है अमृ.सि.योग…………………… आज नहीं है
सिद्ध रवियोग………………….. आज नहीं है
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥
________________________________
चंदन की माला पहनने से मिलते हैं 10 लाभ
जीवन में सुख शांति हेतु महत्वपूर्ण रहते हैं

कई लोग चंदन की माल पहनते हैं और कई लोग इसके माध्यम से जप करते हैं और कई लोग इसे दान भी करते हैं। चंदन की माला किसे पहनना चाहिए और किसे नहीं यह भी जानना जरूरी है और इसके क्या फायदे और क्या नुकसान हैं यह भी जान लें।

1. चंदन दो प्रकार के पाए जाते हैं रक्त एवं श्वेत। मां दुर्गा की उपासना रक्त चंदन की माला से करना चाहिए। इससे मंगल ग्रह के दोष भी दूर होते हैं।

2. इसके अलावा चंदन की माला विष्णु, राम और कृष्ण से संबंधित जपों की सिद्धि के लिए उपयोग में लाई जाती है।

3. सफेद चंदन की माला से महासरस्वती, महालक्ष्मी मंत्र, गायत्री मंत्र आदि का जप करना विशेष शुभफलप्रद होता है।

4. चंदन की माला से दुर्गा उपासना के लिए ॐ दुर्ग दुर्गाय नम: और गायत्री उपासना का लिए ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यम् भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् || उक्त मंत्र का जप करने से यह बहुत ही जल्द सिद्ध हो जाता है।

5. चंदन की माला धारण करने से नौकरी पेशा में उन्नती तो होती ही है सभी लोग ऐसे व्यक्ति से खुश रहते हैं और सभी उसके मित्र बने रहते हैं। ऐसे व्यक्ति को सभी ओर से सहयोग प्राप्त होता रहता है।

6. इस माला को मानसिक शांति एवं लक्ष्मी प्राप्ति के लिए भी गले में धारण करने से लाभ होता है।

7. चंदन का गुण शीतल है। यदि आपको सर्दी की शिकायत रहती है तो इसे धारण न करें।

8. सर्दी के मौसम में भी इस माला को धारण नहीं करना चाहिए इससे कफ बढ़ने का चांस रहते हैं।

9. चंदन कई रोगों को शांत करता है, जैसे तृषा, थकान, रक्तविकार, दस्त, सिरदर्द, वात पित्त, कफ, कृमि और वमन आदि।

10. इसके अतिरिक्त मानसिक शांति एवं लक्ष्मी प्राप्ति के लिए भी गले में धारण करने से लाभ होता है।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में सफल रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहस में आपको नहीं पड़ना चाहिए। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। आपको आश्चर्य में डालते हुए आपके बचाव में आपका भाई आगे आएगा। आपको एक-दूसरे की ख़ुशी के लिए आपसी सहयोग और साथ में मिलकर काम करने की ज़रूरत है। याद रखें कि सहयोग जीवन का केंद्र-बिंदु है। आपका जीवनसाथी आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी।

मिथुन– (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज एक आध्यात्मिक व्यक्ति आशीर्वाद की वर्षा करेगा और मन की शांति लेकर आएगा। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा। लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है। आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो, उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है। याद रखिए कि हर कोई ग़लती करता है, लेकिन केवल बेवकूफ़ ही उन्हें दोहराते हैं। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरी यात्रा आपको सुकून देगी। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। किसी से अचानक हुई मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। बिना किसी की सलाह लिये आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। अगर आप अपने संगी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपसे नाराज हो सकता है। आज आप अतिरिक्त ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ले सकते हैं, जो आपके लिए ज़्यादा आय और प्रतिष्ठा का कारण साबित होगी। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आप कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैदा होगी। आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटित होगा, जो आपके और आपके परिवार के लिए प्रसन्नता लेकर आएगा। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। इस राशि के जातक आज खाली वक्त में रचनात्मक काम करने का प्लान तो बनाएंगे लेकिन उनका यह प्लान पूरा नहीं हो पाएगा। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी- आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें। आपका प्रेमी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। सामाजिक समारोह में परिवार के साथ शामिल होना सबके लिए अच्छा अनुभव रहेगा। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। आज के दिन क़िस्मत आपका साथ देगी और आपको लाभ होगा, क्योंकि आप सही समय पर सही जगह उपस्थित होंगे। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आप अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं। आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। बच्चों से मिली ख़ुशख़बरी दिन बना सकती है। मित्र वर्ग के साथ अभद्र व्यवहार न करें। नौकरी-पेशे के लिहाज़ से की गयी यात्रा सकारात्मक फल देगी। आपको इंटरव्यू के दौरान दिमाग़ ठण्डा रखने और ख़ुद को अभिव्यक्त करने की ज़रूरत है। आपका खाली समय आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। आपका जीवनसाथी रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। आज के दिन कार्यालय का माहौल बढ़िया बना रहेगा। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे।

मीन– (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को समझ पायेगा।
______________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
_________________

माघ पूर्णिमा पर श्रीहरि को इन भोग से करें प्रसन्न, धन लाभ के बनेंगे योग

पंचांग के अनुसार माघ पूर्णिमा 12 फरवरी (Magh Purnima 2025 Date) को मनाई जाएगी। इस दिन विष्णु जी और मां लक्ष्मी के संग चंद्र देव की पूजा की जाती है। साथ ही पवित्र नदी में स्नान भी किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि माघ पूर्णिमा पर इन शुभ कामों को करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। साथ ही सभी संकट दूर होते हैं।

1.पूर्णिमा भगवान विष्णु को समर्पित है।
2.इस दिन विशेष चीजों का दान करना चाहिए।
3.पूजा के दौरान विष्णु जी को प्रिय भोग लगाने चाहिए।

सनातन शास्त्रों में पूर्णिमा तिथि का बेहद खास महत्व बताया गया है। पंचांग के अनुसार, हर महीने के शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। माघ पूर्णिमा के दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही उपासना के बाद मंदिर या फिर गरीब लोगों में विशेष चीजों का दान करना चाहिए। धार्मिक मान्यता है कि पूजा और दान करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। साथ ही धन लाभ के योग बनते हैं।अगर आप भगवान विष्णु को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो माघ पूर्णिमा के दिन श्रीहरि को प्रिय भोग लगाएं। माना जाता है कि विष्णु जी को भोग लगाने से सभी मुरादें पूरी होती हैं और सभी सुख मिलते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं भगवान विष्णु के प्रिय भोग।

भगवान विष्णु के प्रिय भोग

1.माघ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की शुभ मुहूर्त में विधिपूर्वक पूजा करें और इसके बाद पंचामृत का भोग लगाएं। भोग में तुलसी के पत्ते जरूर शामिल करें। माना जाता है कि थाली में तुलसी के पत्ते शामिल न करने से प्रभु भोग को स्वीकार नहीं करते हैं। पंचामृत का भोग का लगाने से पूजा का पूरा फल मिलता है और धन लाभ के योग बनते हैं।

2.मान्यता के अनुसार,श्रीहरि को भगवान विष्णु को पीला रंग प्रिय है, तो ऐसे में माघ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु को पीले फल और पीली मीठाई का भोग लगाएं। इन चीजों का भोग लगाने से व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों पर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है और ग्रह दोष दूर होता है।

3.भोग थाली में चावल या साबूदाने की खीर को भी शामिल किया जा सकता है। भोग लगाने के बाद खीर को प्रसाद के रूप में बाटें। मान्यता है कि खीर का भोग लगाने से घर में उत्पन्न नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है। इसके अलावा दूध, दही और फल का भोग लगाया जा सकता है।

माघ पूर्णिमा के दिन भोग लगाते समय निम्न मंत्र करना चाहिए।

त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये।
गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।

इस मंत्र का अर्थ है कि हे प्रभु जो भी मेरे पास है। वो आपका ही दिया हुआ है। मैं आपको दिया हुआ अर्पित करता हूं। मेरे इस भोग को आप स्वीकार करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!