Advertisement

श्रद्धालुओ की सेवा में पुलिस के साथ पत्रकार एवं समाजसेवियो ने दिखाई भागीदारी

रिपोर्ट (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) श्रद्धालुओ की सेवा में पुलिस के साथ पत्रकार एवं समाजसेवियो ने दिखाई भागीदारी

नारीबारी प्रयागराज- )महाकुंभ में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों की वजह से नारीबारी में भयंकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई जिससे यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ जनमानस का भी भारी सहयोग देखा गया l जैसा की 144 साल लगने वाले महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी जनशैलाब उमड़ चुका है नारीबारी चौराहा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाला पहला बाजार है यहां से मिर्जापुर रोड बांदा रोड और प्रयागराज के लिए जाने वाली वाहनों के लिए रास्ता बनता है लिहाजा यहां पर जाम की भारी स्थिति उत्पन्न हो जाती है यातायात को सुचारू रूप से चलने के लिए नारीबारी पुलिस बिना खाए पिए मुस्तैदी के साथ से लगी रही लोगों ने देखा कि चौराहे स्थानीय पुलिस पूरी रात से लेकर पूरी सुबह तक यातायात को सुचारू रूप से चलाने में लगी हुई है जिसे देखते हुए स्थानीय लोग व पत्रकार सभी लोग एकजुट होकर यातायात को सुचारु रूप से चलाने और जाम को खुलवाने के लिए शाम तक लगे रहे जिसकी सराहना क्षेत्र में लोगों द्वारा की जा रही है पुलिस और पत्रकार एवं स्थानीय लोगों का यह मिला-जुला रूप देखकर यात्रियों और आमजन मानस ने भी खूब सराहा गया नारीबारी चौराहे में जाम को खुलवाने में एसो शंकरगढ़ ओमप्रकाश एवं नारीबारी चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह उनके सहयोगी सिपाही तथा स्थानीय पत्रकार अशोक मिश्रा, सूर्यकांत शुक्ला, दिवाकर त्रिपाठी,शैलेश द्विवेदी सोनू सिंह, दिलीप चतुर्वेदी,दीपक कुमार,के साथ स्थानीय लोग, प्रमुख रूप से वरुण शुक्ला, विवेक केसरवानी,शुभम केशरवानी , राजकुमार केसरवानी , लक्ष्मीकांत मिश्र, राजेश मिश्र, अनूप चौरसिया, मंगला विश्वकर्मा,अत्येंद्र चौबे आदि लोगों का प्रमुख योगदान रहा l

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!