सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
उपखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्त्वपूर्ण बैठक उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक निकेत पारीक सहित नेशनल हाईवे अथॉरिटी, पुलिस विभाग,सार्वजनिक निर्माण विभाग और नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
नेशनल हाईवे ऑथोरिटी – श्रीडूंगरगढ़ शहरी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सर्किल को दुरूस्त करवा कर बरसाती पानी की निकासी करवाने, नेशनल हाईवे पर बने हुए अवैध कट,टूटी तारबंदी को 10 मार्च तक ठीक करवाने, सर्किल पर दोनो तरफ जेब्रा मार्किंग करवाने, घूमचक्कर के पास बने स्थाई डिवाईडर को मैटल या मजबुत सामग्री से बनवाने,भारी वाहनों की निकासी के लिए सर्किल तोड़ने पर तुरंत पूर्व आकार एवं रूप में बनवाने, हाईवे पर जहां रोड़ मार्किंग नहीं है वहां पर मार्किंग करवाने एवं सड़क पर पड़े गढ्ढों को भरवाने,हाईवे पर बंद पड़ी रोड़ लाईटों को तरुंत सही करवाने,पेट्रोल पंपों एवं होटलों के पास हाईवे पर अवैध कट बदं करवाने एवं अवैध पार्किंग पर कार्रवाही करने, हाईवे पर डिवाईडर के बीच पौधे लगाने एवं नियमानुसार देखरेख करने,शेरूणा में हाईवे टूटी तारबंदी,बेरीकेटिंग को दुरूस्त करने,अवैध कट 10 मार्च तक दुरूस्त करने और हाईवे पर निर्धारित दूरी तक हो रखे अतिक्रमणों को हटवाने के लिए नोटीस जारी करने के निर्देश दिए गए है
नगरपालिका – हाईवे पर दोनो और लगे हुए अवैध ठेलो व अतिक्रमण को स्थाई रूप से हटाने,अतिक्रमियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाही करने,पालिका क्षेत्र में हाईवे पर नियमित सफाई करवाने,पालिका क्षेत्र में बाजार एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर दुकानों,होटलों के अतिक्रमण हटवाने,पालिका क्षेत्र में सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गौवंश के गले में रेडियम बेल्ट लगाने, बाजार में अवैध ट्रेफिक जाम को कम करवाने के निर्देश दिए गए
सार्वजनिक निर्माण विभाग – श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का चिन्हिकरण कर संबधित प्राधिकरण से आवश्यक साईन बोर्ड, रोड मार्किंग करवाने,शेरूणा-सडूसर ग्रामीण सड़क पर गढ्ढों को दुरूस्त करवाने,ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को सिंचाई का पानी सड़कों से आवश्यक दुरी के लिए समझाने,ग्रामीण सड़कों पर सिचांई की पाईपलाईन सड़क पार करवाने के लिए बिना परमिशन सड़क खोदने वालों पर कार्रवाही करने,सड़कों के आस पास उगी हुई कंटीली झाडियों को साफ करवाने के निर्देश दिए गए है
पुलिस विभाग- हाईवे के दोनो और सर्विस रोड़ व शहर में चिकित्सालय,मुख्य बाजार,पंचायत समिति,तहसील कार्यालय के पास अवैध पार्किंग हटवाने, अवैध अतिक्रमण हटाने में नगरपालिका व अन्य विभागों का सहयोग करने,अवैध यातायात को नियंत्रित करने,सड़क सुरक्षा से संबधित प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता से करवाने और हादसे होने के बाद लगने वाले जाम को तुरंत खुलवाने,वाहनों को नियमानुसार हटवाने के निर्देश दिए गए है।
एसडीएम के निजी सहायक राजकुमार बिश्नोई ने बताया कि बैठक में सहायक अभियंता मुकेश ,सार्वजनिक निर्माण विभाग (एनएच), चूरू, रामनिवास सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, श्रीडूंगरगढ़, अविनाश शर्मा अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़, एएसआई श्रीडूंगरगढ़ एवं शेरूणा थानाधिकारी पवन शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अंत में सभी अधिकारियों को निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए बैठक का समापन किया गया।