लुधियाना में कंपनी में लगी आग मच गई अफरा-तफरी, दहशत में लोग
लुधियाना (पंकज कुमार शर्मा ब्यूरो चीफ)

लुधियाना में आज सुबह 9:45 बजे सिंगला साइकिल रोड पॉल टेंट इंडस्ट्री में अचानक आग लग गई। बाहर गुजरवराही राहगीर ने अंदर कम रहे लोगों को बाहर निकाला और देखते ही देखते आग ने भयंकर आग लग गई।कंपनी के मालिक ने फायरब्रिगेड पर फोन कर के आग लगने की जानकारी दी और आधे घंटे में 3 गाड़िया पहुंच कर आग पे काबू पाने की कोशिश कर रहे है और साथ में लगाती बिल्डिंग से भी आग पर काबू पाने के कोशिश की जा रही थी आग लगने का कारण अभी पता नहीं जल पाया ।कंपनी की मालिक नरेंद्र सिंह ने कहा कि यहां पर टेंट की कुर्सियां बने का काम किया जाता ओर आग तार सर्किट कारण बताया जा रहा है
।नुकसान लाखों में बताया जा रहा है और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ कंपनी में कम से कम 50 से 60 लेबर काम कर रहे थे ।
जानकारी देते हुए ए.एस.आई. ने बताया कि आग लगने के कारण कंपनी में काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल सभी लेबर सेफ है


















Leave a Reply