दिवंगत सांसद विनोद खन्ना द्वारा किए गए कामों को जनता आजतक याद करती है — दीपक खोसला
रिपोर्ट समीर गुप्ता पठानकोट पंजाब:
गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद रहते हुए जाने-माने बालीवुड स्टार दिवंगत विनोद खन्ना के द्वारा बार्डर बैल्ट के विकास को तीव्र गति दी गई थी। उनके द्वारा सांसद निधि का सही इस्तेमाल जिला गुरदासपुर के विकास कार्यों के लिए योजनाबद्ध तरीके से किया गया था और खन्ना जी के द्वारा किए गए कामों को जनता आज भी याद करती है — यह विचार जिला पठानकोट के समाजसेवी और विनोद खन्ना के सोशल मीडिया इंचार्ज रहे दीपक खोसला ने हमारे साथ बातचीत में व्यस्त किए। खोसला ने बताया कि विनोद खन्ना मुंबई फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते थे परन्तु जब तक वे गुरदासपुर से सांसद रहे उनका ज्यादातर समय हल्के में ही गुजरता था। आमजन के सुख-दुख में वे अक्सर शामिल होते थे। जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा समय गुजार सकें इसके लिए उन्होंने अपना घर पठानकोट में बनाया था। खोसला ने आगे बताया कि विनोद खन्ना के दुखद देहांत के बाद उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए उनकी पत्नी कविता खन्ना ने बीड़ा उठाया हुआ है । कविता खन्ना पिछले लंबे समय से जिला पठानकोट में समर्पित भाव से अपनी सेवाएं दे रहीं हैं। समय – समय पर उनके द्वारा लोकसभा हल्का गुरदासपुर का दौरा किया जाता है और उनकी प्राथमिकता रहती है कि अधिक से अधिक समय वे जनता के बीच गुजारें। दीपक खोसला ने भाजपा हाईकमान को अपील करते हुए कहा कि गुरदासपुर की जनता अंतर्मन से चाहती है कि कविता खन्ना को आगामी लोकसभा चुनाव का टिकट दिया जाए ताकि वे विनोद खन्ना के अधूरे कार्यों को पूरा कर सकें और हल्के का सम्पूर्ण विकास संभव हो सके। गौरतलब है कि सांसद रहते हुए विनोद खन्ना ने गुरदासपुर लोकसभा हल्के में बेहतर कार्य किया था निस्संदेह जनता उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को आज भी याद करती है और यदि उनकी धर्मपत्नी कविता खन्ना को यहां से चुनाव मैदान में बीजेपी द्वारा टिकट दिया जाता है तो जीत की संभावना कहीं न कहीं बढ़ेगी।