Advertisement

महराजगंज पुलिस जनशिकायत निपटारे में चौथी बार प्रथम। 

www.satyarath.com

• महराजगंज पुलिस जनशिकायत निपटारे में चौथी बार प्रथम। 

www.satyarath.com

महराजगंज : पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना के कार्य प्रणाली से, जनवरी 2025 की मासिक रैंकिंग में, आइजीआरएस पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण में महराजगंज पुलिस महकमा उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इस प्रकार महराजगंज पुलिस ने जनशिकायतों के निस्तारण में, लगातार चौथी बार उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि से पुलिस प्रशासन उत्साहित है।

पुलिस अधीक्षक श्री सोमेन्द्र मीना ने बताया कि जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं कि, थाने पर उपस्थित पीड़ित/शिकायतकर्ता के साथ अच्छा तालमेल एवं उनके साथ अच्छा व्यवहार कर, गुण-दोष के आधार पर उभय पक्ष के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई करें।

इसीक्रम में शिकायतों के निस्तारण की नियमित मानीटरिंग और समीक्षा की जाती है।

जिसका प्रतिफल है कि पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल रहा है और जनपद लगातार अक्टूबर 024, नवंबर 024, दिसंबर 024 और जनवरी 025 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

सत्यार्थ वेब न्यूज 

शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

महराजगंज

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!