फर्जीवाड़ा रैकेट का खुलासा हुआ
विदिशा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
विदिशा जिले की तहसील कुरवाई पुलिस ने फर्जी बीमा रैकेट का भंडाफोड़ – गुरुकृपा मोटर्स के संचालक के साथ एक अन्य आरोपी अमित चौबे आ0 सूर्यप्रकाश चौबे को भी किया गिरफ्तार*
आरोपी ने कुल 216 दो पहिया वाहनों में से 136 वाहनों की फर्जी तरीके से तैयार करना स्वीकार किया
आवेदक सचिन सोनेवाले सालिग्राम शाखा संचालक एवं सेवा प्रबंधक बजाज अलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी इन्दौरन के द्वारा दिनांक 07.12.23 को एक आवेदन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिया गया था। जिसमें उल्लेख है कि मोटर सायकिल क्रमांक एमपी-40-एमव्ही- 8166 का इस कंपनी से जारी होने का जाली/कुटरचित बीमा पॉलसी क्रमांक ओजी-21-3116-1826-00000288 तैयार कर थाना कुरवाई के अपराध क्रमंाक 432/21 धारा 279, 337, 304-ए भादवि के प्रकरण में मोटर दाव दुर्घटना अभिकरा भोपाल में मुआवजे हेतु दावा प्रकरण लगाया गया है इसी प्रकार वाहन क्रमांक एमपी-40-एमयू-4887 प्रयुक्त हुई थी थाना कुरवाई में अपराध क्रमांक 346/24 धारा 279, 337 इजाफा धारा 304-ए भादिव का प्रकरण पंजीबद्ध था जिसका बीमा पॉलसी नम्बर ओजी-21-3116-1826-00000761 जिस पर गुरूकृपा मोटर सिरोंज की सील लगी हुई पायी गई, जो गुरूकृपा मोटर सिरोंज के संचालक संतोष कुमार जेन द्वारा वाहन स्वामी से बीमा की राशि लेकर फर्जी बीमा पॉलसी तैयार कर आरटीओ कार्यालय में जमा करना पाया गया। गुरूकृपा मोटर के संचालक संतोष कुमार जैन द्वारा उक्त मोटर सायकिल से एक्सीडेंट होने पर मृतकों के परिजनों द्वारा मोटर दावा अधिकरण में मुआवजा दावा का प्रकरण दायर करने पर बजाज अलियांज इंश्योरेंश कंपनी को प्रतिवादी बनाने पर धोखाधडी की जानकारी संज्ञान में आना पाई गई, जिस पर से थाना कुरवाई के अपराध क्रमांक 01/2025 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि का आोपी संतोष कुमार जैन के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन –
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक विदिशा श्री रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में उक्त शिकायत की जांच एसडीओपी कुरवाई श्री मनीष राज को दी गई, मनीष राज के द्वारा अपने नेतृत्व में एक टीम का गठन कर प्रकरण की जांच प्रारंभ की।
एसडीओपी कुरवाई के द्वारा थाना कुरवाई में एक संगीन फर्जीवाड़े का मामला उजागर हुआ है। बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के संचालक एवं सेवा प्रबंधक श्री सचिन सोनवाने, निवासी इंदौर, ने पुलिस अधीक्षक विदिशा को एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार, उनकी कंपनी की ओर से मोटरसाइकिल टीवीएस रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी-40-एमव्ही-8166 के लिए जारी की गई बीमा पॉलिसी को जाली तरीके से तैयार किया गया था। जांच में सामने आया कि सिरोंज स्थित गुरुकृपा मोटर्स के संचालक संतोष कुमार जैन ने मोटरसाइकिल का फर्जी बीमा आरटीओ में भेजा था।
प्रकरण में आरोपी संतोष जैन आ0 बसंत कुमार जैन निवासी सिरोंज को पुलिस द्वारा दिनांक 01.01.25 को गिरफ्तार कर लिया गया एवं अन्य आरोपी फरार थे, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक विदिशा के द्वारा ईनाम भी घोषित किया गया था। कुरवाई पुलिस द्वारा दिनांक 04.02.25 को घटना के एक अन्य आरोपी अमित चौबे पिता सूर्य प्रकाश चौबे निवासी लिंक रोड 02 शास्त्री नगर विदिशा को गिरफतार किया गया है।
गुरुकृपा मोटर्स के संचालक आरोपी संतोष जैन आ0 बसंत कुमार जैन निवासी सिरोंज एवं बीमा एजेंट अमित चौबे द्वारा वास्तविक बीमा पॉलिसियों की हूबहू नकल कर फर्जी पॉलिसियां पीडीएफ एडीटर से बनाई जाती थीं। इन पॉलिसियों पर गुरुकृपा मोटर्स की सील लगाकर उन्हें वैध दिखाने का प्रयास किया गया। इन फर्जी पॉलिसियों का उपयोग मोटरसाइकिल मालिकों द्वारा बीमा क्लेम के लिए किया जाता था
जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि आरोपी अमित चौबे ने इस फर्जीवाड़े को बड़े स्तर पर अंजाम दिया था, जिसमें बजाज आलियांज के नाम की 216 बीमा पॉलिसी में से 136 वाहनों की जाली बीमा पॉलिसियां तैयार की गई थीं। वर्ष 2018 से लगातार 2021 तक चले इस फर्जीवाडे का कुरवाई पुलिस ने खुलासा किया। अभी लगभग 800 बीमा पॉलिसी की जांच बाकी है।
1 संतोष जैन आ0 बसंत कुमार जैन निवासी सिरोंज (टीव्हीएस गुरूकृपा मोटर्स का संचालक)
2 अमित चौबे पिता सूर्य प्रकाश चौबे निवासी लिंक रोड 02 शास्त्री नगर विदिशा (बीमा कम्पनी का एजेंन्ट
एसडीओपी मनीष राज, उनि पूजा रावत थाना कुरवाई, चौकी प्रभारी मेहलुआ सउनि शंकरदयाल यादव, प्र0आर0 आकाश शर्मा, प्र0आर0 पंकज चौबे।