Advertisement

शिवपुरी-गूड़र रोड पर स्थापित हुआ कीर्ति स्तंभ अब गूडर रोड को जाना जाएगा आचार्य विद्यासागर मार्ग

http://satyarath.com/

गूड़र रोड पर स्थापित हुआ कीर्ति स्तंभ अब गूडर रोड को जाना जाएगा आचार्य विद्यासागर मार्ग

शिवपुरी खनियांधाना नगर में पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी के बड़े पुत्र राकेश लोधी द्वारा बीते दिनों आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की विद्यांजलि सभा में जैन समाज के लिए घोषणा की थी कि गुड़र रोड पर जो कीर्ति स्तंभ है वह आचार्य श्री के नाम से बीच चौराहे पर कीर्ति स्तंभ की स्थापना की जाएगी और गडर रोड को आचार्य विद्यासागर महाराज जी के नाम से जाना जाएगा। जिसका नगर परिषद ने प्रस्ताव पारित कर आज कीर्ति स्तंभ का शिलान्यास मुनि श्री पदम सागर जी महाराज के सानिध्य में किया गया श्री पारसनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर से चल समारोह नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए गूडर रोड पर स्थित कीर्ति स्तंभ पर पहुंचा और सभी अतिथियों का तिलक लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया सभी अतिथियों ने मुनि श्री को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद ग्रहण किया
मुनिश्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का आशीर्वाद हम सबके साथ है और हम सबके ऊपर बना रहेगा आचार्य विद्यासागर जी मुनिराज का नाम स्मरण करने के लिए जो कीर्ति स्तंभ की स्थापना की जा रही है यह वास्तव में बहुत बड़ा काम कर रहे हैं और मैं तो यहां के जैन समाज और प्रतिनिधियों से एक बात जरुर कहना चाहता हूं कि जो यहां पर जो कीर्ति स्तंभ बन रहा है वह इतना सुंदर बनना चाहिए जिसे दुनिया के लोग आकर के देखें और खनियांधाना बालों की तारीफ करें और कहा कि आचार्य श्री के लिए यदि भावांजलि के रूप में जो कीर्ति स्तंभ बनाया तो बह देखने लायक ऐसी मेरी भावना है अच्छा सुंदर से सुंदर आप बना सके। हम सभी लोग मिलकर के एक ऐतिहासिक कीर्ति स्तंभ का निर्माण करेंगे और दुनिया आकर के यहां पर देखोगी ऐसी हमारी भावना है।
इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि के रूप में पिछोर विधायक के पुत्र राकेश लोधी नगर परिषद खनियाधाना सीएमओ संतोष सोनी , नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मति छाया साहू,मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश भारदेलिया, सभी वार्डो के पार्षद, व पत्रकार संघ , सभी समाज के गणमान्य जन , एवम् सकल दिगम्बर जैन समाज उपस्थित रही

शिवपुरी खनियाधाना से गणेश सोनी की रिपोर्ट

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!