सीएचएमओ ने किया शासकीय सिविल अस्पताल के नवीन भवन का निरीक्षण
सत्यार्थ न्यूज़लाइव
मनोज कुमार माली सोयत कला
सुसनेर नगर में सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आगर डॉ राजेश गुप्ता ने सुसनेर नगर के पुराना बस स्टैंड स्थित शासकीय सिविल अस्पताल के नवीन भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएचएमओ डॉ गुप्ता ने भवन निर्माण एजेंसी के इंजीनियर से विस्तार में चर्चा कर निर्माण सम्बंधित जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कंप्यूटर ऑपरेटर अविनाश गहलोत, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव कुमार बरसेना, बीसीएम मुकेश सूर्यवंशी, गिरीश जैन आदि विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे। आपको बता दे कि नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उनयन सिविल अस्पताल में हुआ है। जिसके लिए 8 करोड़ 68 लख रुपए की लागत से नवीन भवन बनकर तैयार हो रहा है। जिसका कार्य भी पूर्ण होने जा रहा है। नवीन भवन के लोकार्पण के बाद क्षेत्रवासियों को इस सुविधा का लाभ मिलने लगेगा