अधिवक्ता संघ के तीसरी बार अध्यक्ष बने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल त्यागी
पत्रकार महासंघ सिरोंज सहित विभिन्न सामाजिक संगठनो ने किया त्यागी का सम्मान
सिरोंज जिला विदिशा
रिपोर्टर- देवेंद्र विश्वकर्मा
पत्रकार अपनी कलम के माध्यम से समाज की लडाई में महत्वपूर्ण योगदान देते है – कपिल त्यागी
सिरोंज । सिरोंज पत्रकार महासंघ द्वारा संघ के संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी एंव वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल त्यागी को तीसरी बार अधिवक्ता संघ का अध्यक्ष बनने पर संघ द्वारा उनका सम्मान व अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता के अध्यक्ष एडवोकेट कपिल त्यागी ने कहा कि संविधानिक व्यवस्था के अनुसार पत्रकार जगत एंव पत्रकार संघ जो है वह एक चौथा स्तम्भ होते है कार्य पालिका,न्याय पालिका,व्यवस्था पालिका में एक एडवोकेट के रूप में न्याय पालिका में अपनी सेवाएं देता हूं। चौथे स्तम्भ के रूप में एक पत्रकार जन जन की आवाज देश,प्रदेश व दुनिया तक पहुचता है। वही उन्होने कहा कि में गौंरवित हूं कि में सिरोंज पत्रकार महास्ांघ का संरक्षक हूं में इस दायित्व का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वाहन करता हूं। क्योकि पत्रकार समाज को न्याय दिलाने के लिए लडाई लडते है। इस लडाई में पत्रकारो को हर प्रकार की परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। क्योकि पत्रकार जब अपनी लेखनी से न्याय दिलाने के लिए समाज के हित की बात करता है तो पत्रकार के सामने कई ऐसी परिस्थितिया आती है कि जिनमें उन्हे कई प्रकरणों में फसाया जाता है और उनकी लेखनी को रूकने का प्रयास किया जाता है। लेकिन इन सब परिस्थितियों के बाद भी एक पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से समाज की लडाई लडने में कभी पीछे नही हटठा। जैसे एक वकील न्यायालय में न्याय के लिए लडाई लडता है। वैसे ही पत्रकार अपनी कलम के माध्यम से समाज की लडाई में महत्वपूर्ण योगदान देता है। वही उन्होने पत्रकारों के ऊपर एक कविता सुनते हुए कहा कि सरकार बनाने बिगाड़ने की बात है करता,सिस्टम सुधारने की दम है रखता,दीवानगी की हदों को पार है करता,कलम कैमरे से प्रहार है करता,कभी दंगो में कभी बलवो में,खबर पाने की फ़िक्र में,जनता को सच दिखलाने की जिद में,अपनी फ़िक्र जो नहीं है करता,धन से वंचित वह है रहता,सरस्वती की पूजा है करता,बुद्धिजीवी वह है कहलाता,अभावग्रस्त जीवन वह जीता,चौथे स्तम्भ की संज्ञा वो है पाता,सर्वनाम होकर रह जो जाता,पत्रकार वह है कहलाता।
योग संयोग ऐसा कि अध्यक्ष व सरंक्षक दोनो ही तीसरी बार बने अध्यक्ष – सिरोंज पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष एंव मप्र शासन के अधिमान्य पत्रकार राजीव जैन सैनानी ने कहा कि हमारे संघ के सरंक्षक एडवोकेट कपिल त्यागी तीसरी बार अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने है और इसलिए प्रजातंत्र का चौथा स्तम्भ होने के नाथे हमें उनका सम्मान करने में गर्व हो रहा है। एडवोकेट कपिल त्यागी ने हमेशा मीडिया का साथ दिया है। साथ ही समय समय पर मीडियाकर्मियो को रचनात्मक कार्य करने को लेकर प्रेरित किया है। वही वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल अलीम ने कहा कि हम तो गरीबो को न्याय दिलाने के लिए लडाई लडते है लेकिन सबसे बडी लडाई तो एक वकील न्यायालय में लडता है। वकील ही एक बेगुनहान को न्याय दिलाने के लिए हर परिस्थिति में गरीबों के साथ खडें रहकर अपना काम करता है। हमें गर्व है कि हम ऐसे वरिष्ठ अधिवक्ता का सम्मान कर रहें है जो गरीब व असहाय व्यक्तियों की मदद के लिए हमेशा आगे रहकर उन्हें न्याय दिलाने के लिए लडाई लडते है। श्री त्यागी हमेशा ही गरीबो की मदद के लिए तनमन से कार्य करते है। वही वरिष्ठ पत्रकार जफर उल्लाह ने कहा कि एक अधिवक्ता वह व्यक्ति है, जो किसी न्यायिक अधिकारी के समक्ष किसी व्यक्ति के पक्ष को रखने के लिए बहस करता है। अधिवक्ताओं का अपने मुवक्किलों के प्रति प्राथमिक कर्तव्य रहता है। उन्हें अपने ग्राहकों के सर्वोत्तम हित में कार्य करना होता है और अपने ग्राहकों के कानूनी अधिकारों और हितों का परिश्रमपूर्वक प्रतिनिधित्व करना रहता है। अधिवक्ताओं को अपने ग्राहकों के प्रति उच्च स्तर की वफादारी, प्रतिबद्धता और गोपनीयता बनाए रखना पड़ता है।
गरीबो को न्याय दिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देते है श्री त्यागी – इस मौके पर पत्रकार महासंघ के सरंक्षक वरिष्ठ पत्रकार वसीम अख्तर ने कहा कि अदालत में इंसाफ दिलाने के लिए अपनी पढ़ाई, अपने दिमाग की सारी ताकत झोंक देते हैं वकील, पर काला कोट पहन कर वकील कहलाना इतना आसान भी नहीं है। वकालत एक ऐसा पेशा है कि जिसके कंधों पर जिम्मेदारी होती है कि किसी भी पीड़ित को न्याय के लिए न भटक पड़े। आज प्रतिस्पर्धा और पैसे कमाने की होड़ के माहौल में किसी गरीब इंसान को न्याय पाने के लिए काफी धक्के खाने पड़ते हैं। शहर में कोई है जो, ऐसे मजबूर व गरीब लोगों को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ रहा है। वह है एडवोकेट कपिल त्यागी जो कमजोर वर्ग के लोगों के केस श्री त्यागी लड़ते हैं और उन्हें न्याय दिलाते हैं। जरूरत पड़ने पर उनकी आर्थिक मदद भी करते हैं। वही पत्रकार शैलेन्द्र रजक ने कहा कि एडवोकेट कपिल त्यागी हमेशा ही गरीबो की मदद के लिए लडाई लडने में कभी पीछे नही हटते। वह गरीबो को न्याय दिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देते है और हमेशा ही गरीबो की मदद करने में लगें रहते है।
शॉल,श्रीफल,स्मृति चिन्ह और पगडी बांधकर किया सम्मान – सिरोंज पत्रकार महासंघ के सरंक्षक एडवोकेट कपिल त्यागी को अधिवक्ता का तीसरी बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर पत्रकार महासंघ ने उनका सम्मान शॉल,श्रीफल,स्मृति चिन्ह भेंट कर पगडी बांधकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष राजीव जैन सैनानी,वरिष्ठ पत्रकार वसीम अख्तर,अब्दुल अलीम,जफर उल्लाह,जुनैद अहमद,अरबाज खान शेखू,तबरेज आलम,बब्बू ,सोनू मालवीय,शैलेन्द्र रजक सहित बडी संख्या में पत्रकार गण मौजूद रहें। वही कार्यक्रम के समापन पर वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश कुशवाह ने द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
जैन समाज व समाजसेवियो ने भी किया सम्मान – अधिवक्ता संघ के तीसरी बार अध्यक्ष बनने पर एडवोकेट कपिल त्यागी का सम्मान करने शुक्रवार देर रात्रि तक उनके निजी कार्यालय में नागरिको की भीड लगी रही। इस मौके पर जैन समाज के मंत्री सौरभ जैन गुलाबगंज एंव छत्री जैन मंदिर के प्रमुख अतुल जैन टीले वाले,संजीव जैन रैखला सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे। तो वही किराना व्यापार संघ,ड्रग ऐसोशियन के अलावा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी गजेन्द्र यादव,कमलेश कुशवाह,मन्नू ठाकुर सहित नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनो ने श्री त्यागी का फूलमाला पहनाकर सम्मान किया।
लोकेशन -सिरोंज जिला विदिशा
रिपोर्टर- देवेंद्र विश्वकर्मा