आदर्श ग्राम के लिए संस्कार केंद्र एवं जन सूचना केंद्र प्रारंभ किया
अनुशासन आदर्श ग्राम की पहली शर्त:शिवप्रताप सिंह भदोरिया
जागरूकता के साथ बनाएं आदर्श ग्राम जयप्रकाश शर्मा
पत्रकार मंगल सिंह कुशवाह मिहोना
नीवगांव/मेंहगांव। 01.02.2025.. किसी भी कार्य को करने के लिए अनुशासन पहली शर्त होती है फिर वह कार्य चाहे व्यक्तिगत हो या सामाजिक यदि हम अनुशासित हैं तो फिर बड़े से बड़े कार्य को भी किया जा सकता है। आदर्श ग्राम के निर्माण की पहली शर्त अनुशासन ही है। अतः हम सबको अनुशासन में रहकर आदर्श ग्राम की परिकल्पना को साकार करना होगा उक्त बात मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदोरिया ने संस्कार केंद्र के शुभारंभ पर कही। वे मेहगांव विकासखंड के आदर्श ग्राम हेतु चयनित ग्राम नीमगांव में बोल रहे थे उक्त अवसर पर ग्राम सरपंच वीरेंद्र पाराशर,विकासखंड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा, नवांकुर लीड संस्था के श्याम सुंदर त्यागी, मेंटर अनिल शर्मा, सचिव संजू भदौरिया,रविकांत राजोरिया,मुस्कान शर्मा सहित सभी ग्रामवासी मौजूद थे।
म.प्र. जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यकीय विभाग द्वारा चयनित आदर्श ग्राम नीवगांव मे संस्कार केंद्र एवं जन सूचना केंद्र का शुभारंभ करते हुए जिला समन्वयक ने कहा आदर्श ग्राम वही है जिम हम ऐसे आदर्श स्थापित करें जिसे लोगों को प्रेरणा मिले और अन्य ग्राम भी कुछ सीख सकें यह कार्य नीमगांव से आरंभ हो रहा है। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद प्रत्येक विकासखंड में कुछ ग्रामों को आदर्श ग्राम की श्रेणी में लाने के लिए कार्य कर रहा है। मेहगांव विकासखंड में यह शुरुआत नीमगांव से हो रही है जिसमें हम संस्कार केंद्र, जन सूचना केंद्र, वाचनालय, नर्सरी आदि की स्थापना कर धीरे-धीरे लोगों को जागरुक करते हुए आदर्श गांव की स्थापना करेंगे। यह बड़ा कार्य है और आप सभी बच्चों को इसमें अपनी पूर�