सरकार के स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहे सफाई कर्मी कई सफाई कर्मी अपने ही ग्राम पंचायत में कर रहे हैं नौकरी
*नगवां ब्लॉक में कई सफाईकर्मी अपने ही ग्राम पंचायत में कर रहे हैं नौकरी*
सोनभद्र नगवां में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगा रहे है सफाई कर्मी
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र का अति पिछड़ा ब्लॉक नगवां में स्वच्छता अभियान के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है कई ऐसे सफाई कर्मी है जो अपने निजी ग्राम पंचायत में नौकरी कर रहे हैं और बिना कोई कार्य किए वेतन का भुगतान भी उठा रहे है किसी भी जिला या ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को खबर नहीं है प्रदेश सरकार की आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है तथा सरकारी धन का गलत उपयोग किया जा रहा है कोई सुध लेने वाला नहीं है जबकि हर वर्ष केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत भारी भरकम बजट खर्च किया जा रहा है।
स्वच्छता अभियान को पलीता लगाने में जिले से लेकर ब्लॉक के अधिकारी जिम्मेदार है जो सफाई कर्मी अपने ग्राम पंचायत में नौकरी कर रहे हैं क्या ब्लॉक के एडीओ पंचायत और वीडियो को पता नहीं है या उनके ही मेहरबानी से मौज कर रहे हैं सफाई कर्मी।
नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत का निवासी और उसी गांव में तैनाती हो तो उस गांव कि कितनी सफाई हो सकती है उक्त सफाई कर्मी अपने ही गांव में मौज कर रहे है आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जिसके घर में ग्राम प्रधान हो वह गांव में नाली साफ करेगा क्या ,*ऐसे में एक कहावत चरितार्थ होती है सैयां भए कोतवाल अब डर काहे का* ऐसे ही कई गांव एसे है जहां पर एक भी सफाई कर्मी नहीं है और पुरवा या फिर मजरा के नाम पर मौज कर रहे हैं लोग इस सम्बन्ध में डीपीआरओ सोनभद्र नमिता शरण सिंह ने बताया कि आपके द्वारा मेरे संज्ञान में मामला आया है जो भी सफाई कर्मी इस तरह से नियुक्त हैं सबके ऊपर कारवाई किया जाएगा
ऐसे में क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि कुछ सफाई कर्मी लग भग 15 वर्षों से अपने ही ब्लांक में जमें हुए हैं इन लोगों पर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं है इस लिए जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अपने ही गांव में नौकरी कर रहे हैं सफाई कर्मियों को चिन्हित कर व एक ही ब्लॉक में 15 वर्षों से जमें हुए लोगों के उपर कठोर कार्रवाई की मांग की है।