सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
नापासर थाना क्षेत्र में रामसर की रोही की में ऊपनी निवासी 39 वर्षीय दानाराम पुत्र सालूराम लूहार की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। दानाराम 30 जनवरी की शाम 6:10 बजे हरीराम के खेत में ट्रैक्टर से बिजाई कर रहा था। अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे दानाराम नीचे गिर गया और ट्रैक्टर के नीचे दब गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों की रिपोर्ट पर कार्रवाई
मृतक के छोटे भाई गिरधारीराम ने घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 31 जनवरी को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की जाँच थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह करेंगे।