योगी आदित्यनाथ सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति की धज्जियां उड़ाता ग्राम प्रधान रेहरा महुलानी
ब्यूरो चीफ नौतनवां
आसिफ नवाज
महाराजगंज नौतनवां ब्लॉक के ग्राम सभा चेहरा महुलानी के ग्राम प्रधान द्वारा नवनिर्माण से लेकर मानक की धज्जियां उड़ाते पाया गया ग्राम प्रधान को ना किसी का भय है ना किसी का डर नवनिर्माण की जगह टूटी-फूटी नालियों को मरम्मत करा कर फिर उस पर प्लास्टर लगाकर नवनिर्माण का कार्य दिखाकर सरकारी खजाने को लुटने का पूरा प्लान आखिर कहां सो रहे हैं जिम्मेदारान क्यों नहीं दिख रहा है ग्राम प्रधान की मनमानी क्यों बे खौफ होकर नवनिर्माण की जगह करा रहा है मरम्मत आखिर कहां से मिला रहा है इतना भ्रष्टाचार करने की हिम्मत यह गम्भीरता से सोचने का विषय