विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम
प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 1 फरवरी को ग्राम आमापारा में: खेल उत्साह में डूबे ग्रामीण
भानुप्रतापपुर 1 फरवरी 2025 को विकासखंड भानुप्रतापपुर के अंतर्गत ग्राम आमापारा (भानबेडा) नववर्ष के पावन अवसर पर राज्य स्तरीय आमापारा में एक दिवसीय डे नाईट प्रो कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें में जूनियर एंट्री 151₹ सीनियर एंट्री 301₹ ब्लॉक स्तर पर विजेता टीमों को , मेडल और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुरुष वर्ग में प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार 1000 1₹/ ट्रॉफी नवनीत नुरेटी द्वारा मेडल देवदास कोमरा , द्वितीय पुरस्कार 5001₹ ट्रॉफी मेडल संदीप,नुरेटी द्वार, तृतीय पुरस्कार 250 1₹ ट्रॉफी नवनीत नुरेटी द्वारा मेडल नुशांत कोमरा जूनियर कबड्डी प्रथम पुरस्कार 2001₹ प्रथम ईनाम समिति के द्वारा मेडल ट्रॉफी गोविंदा पटेल द्वितीय पुरस्कार 1001₹ मेडल ट्रॉफी रीतेश जुर्री द्वारा इन सभी खेलों में विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
अध्यक्ष लोकेश नुरेटी उपाध्यक्ष सुनील नुरेटी सचिव रुपेश नुरूटी सहसचिव आनंद नुरूटी कोषाध्यक्ष संदीप नुरेटी कप्तान देवदास कोमरा मंच संचालक नूरपात नाग नरेश नरेटी उप कप्तान आकाश जुर्री संजू नरेटी
ग्राम आमापारा के निवासी नवनीत नुरेटी सहित सभी ग्रामवासी इस प्रतियोगिता को लेकर विशेष उत्साहित हैं। तैयारी में जुटे ग्रामीण अपने खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करवा रहे हैं, ताकि वे प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। इस प्रतियोगिता के जरिए न सिर्फ खेल भावना को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह ग्रामवासियों को एकजुट करने का भी एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।
ग्रामीणों का मानना है कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को अपने कौशल को दिखाने का मौका मिलेगा और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन होगा। प्रतियोगिता को लेकर ग्राम आमापारा में हर्षोल्लास का माहौल है और हर किसी की नजर अब 1फरवरी पर है, जब यह खेल उत्सव एक नई ऊर्जा के साथ शुरू होगा।