लोकेशन – टीकमगढ़
रिपोर्टर – अंकेश साहू
मो.न. – 9630567633
फाइव एस जिम संचालक ने किया महिला सम्मान समारोह का आयोजन….
टीकमगढ़! महिला दिवस पर फाइव एस जिम संचालक सौरव के द्वारा महिला सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया सौरभ ने बताया कि महिलाएं आज पुरुषों से बेहतर कार्य कर रही है और वह अब छोटे शहर में भी अच्छे कार्य करके नाम कमा रही है इसी चलते आज महिला दिवस के उपलक्ष्य पर जिम में व्यायाम करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया है जिन्होंने फिटनेस को ध्यान रखते हुए घर के एवं समाजिक कार्य करते हुए फिटनेस पर ध्यान दिया गया उनका आज सम्मान किया गया है
इसके साथ ही उनके द्वारा बताया गया है कि आने वाले समय में 100 दिवसीय कैंप आयोजित होगा जिसमें फिटनेस को लेकर महत्वपूर्ण व्यायाम सिखाए जायेंगे…
– सौरभ (फाइव एस जिम संचालक