ब्रेकिंग न्यूज़

सूर्या पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजितशाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथकेंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल श्रीडूंगरगढ़ दौरे पर, शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के पिता के निधन पर जताई शोक संवेदना अन्य गांवो में भी पहुंचकर जताई संवेदनाएं पढ़े पूरी खबरभामाशाह जतन पारख ने गौवंश की सेवा में दिया 5 लाख का अनुदान, समिति ने जताया आभारसोनभद्र -जिलाधिकारी सोनभद्र व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से तहसील ओबरा पर संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सुनी गयी फरियादियों की समस्याएं-सोनभद्र – थाना शाहंगज पुलिस ने पत्नी की गैरइरादतन हत्या के प्रकरण में आरोपी पती को किया गिरफ्तार-सोनभद्र -रासलीला के तीसरे दिन कालिया नाग दमन के लीला का हुआ मंचनसोनभद्र -सरकारी विद्यालय में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ जिम्मेदार मौनश्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पुलिस कार्रवाई में अलग-अलग मामलों में 8 गिरफ्तार पढ़ें पूरी खबर।31 मार्च तक स्वेच्छा से हटाएं नाम, वरना अपात्र लाभार्थियों के विरुद्ध की जाएंगी वसूली सहित कानूनी कार्रवाईसोनभद्र -*डी बी ए की मांग कचहरी परिसर स्थित एसबीआई एटीएम को तुरंत चालू किया जाए* —हरियाणा-महेन्द्रगढ़ टैगोर स्कूल के विद्यार्थियों ने हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय मे लहराया परचम।पढ़ें जिले व आस-पास की खबरें एक साथअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बहस करने पर जेलेंस्की की बढ़ी मुश्किलें.. 45 मिनट, तीखी बहस, आक्रामक तेवर…जानें ऑन कैमरा क्यों भिड़े डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की?माणा में युद्धस्तर पर रेस्क्यू, अब तक 47 मजदूर बचाए गए, 8 की तलाश जारी, सीएम ने हवाई सर्वेक्षण कर लिया स्थिति का जायजा

कोटमी चौकी क्षेत्र के सोन नदी चेकडैम के पास सलीम खान की संदिग्ध मृत्यु का खुलासा,

IMG-20250131-WA0671

😊 Please Share This News 😊


bhagwandeen yadav
Spread the love

कोटमी चौकी क्षेत्र के सोन नदी चेकडैम के पास सलीम खान की संदिग्ध मृत्यु का खुलासा,

मुंहबोले चाचा की मौत का बदला लेने युवक ने न्यू ईयर पार्टी के नाम पर शराब पिलाकर कर दी हत्या,

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। थाना पेण्ड्रा क्षेत्र के कोटमी चौकी क्षेत्र स्थित सोननदी चेक डेम के पास 02 जनवरी 2025 को सलीम खान (57 वर्ष, निवासी सेवरा दुबटिया) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल और डीएसपी निकिता तिवारी के नेतृत्व में साइबर सेल और थाना पेंड्रा की संयुक्त टीम गठित की गई थी जिन्होंने जांच क्रम में हत्या की घटना की पुष्टि होने पर अपराध दर्ज कर मामले का खुलासा किया है साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

हत्या का कारण – मुंहबोले चाचा की मौत का बदला,

जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी नरेन्द्र उर्फ छोटू यादव (21 वर्ष, निवासी सेवरा दुबटिया) ने अपने मुंहबोले चाचा आलोक कश्यप की मृत्यु का बदला लेने के लिए सलीम खान की हत्या की। 8 महीने पहले आलोक कश्यप और सलीम खान एक साथ बिलासपुर जा रहे थे, जब रास्ते में एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से आलोक की मौत हो गई थी। हालांकि, आलोक कश्यप का भतीजा नरेन्द्र इसे दुर्घटना मानने को तैयार नहीं था और सलीम को इसके लिए दोषी ठहरा रहा था।

हत्या की साजिश – न्यू ईयर पार्टी के बहाने बुलाया और शराब पिलाई,

1 जनवरी 2025 को नरेन्द्र यादव ने न्यू ईयर पार्टी के बहाने सलीम खान को अपने ऑटो में बैठाया और कुछ अन्य युवकों के साथ पिकनिक मनाने ग्राम कुडकई के पीछे निगवा डोंगरी जंगल ले गया। वहां चावल, मुर्गा और शराब का इंतजाम किया गया और सलीम को अत्यधिक मात्रा में शराब पिलाई जब सलीम ने आरोपी के चाचा के साथ हुई घटना के बारे में कोई अपराध की बात कबूल नहीं की तो बाकी दोस्तों के जाने के बाद और नशा करने के बहाने आरोपी सलीम को अकेले सोन नदी के चेक डैम के पास अपनी ऑटो में लेकर गया। नशे की हालत में नरेन्द्र ने सलीम से जबरदस्ती आलोक कश्यप की मौत का सच उगलवाने की कोशिश की जिस दौरान गुस्से में आकर आरोपी नरेंद्र ने सलीम के साथ मारपीट की और फिर उसे सोननदी चेक डेम पर 25-30 फीट गहरे खाई में धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साइबर सेल और थाना पेंड्रा की संयुक्त टीम ने घटनास्थल के आसपास के मोबाइल लोकेशन ट्रेस किए संभावित गवाहों से पूछताछ की जिनके तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से टीम संदिग्ध तक पहुंच गई। गवाहों के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी नरेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया और घटना का वृत्तांत बताया। पुलिस ने घटना से जुड़े खून से सना गमछा और ऑटो रिक्शा बरामद कर लिया है। जप्त साक्ष्यों को वैज्ञानिक परीक्षण हेतु भेजा जा जा रहा है और जांच जारी है।

आरोपी पर दर्ज धाराएं:

मामले में धारा 103, 238 बीएनएस (हत्या और साक्ष्य छुपाने का अपराध) के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी नरेन्द्र यादव को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है तथा आगे की जांच जारी है।

टीम की सराहनीय भूमिका:

इस जघन्य अपराध का खुलासा करने और आरोपी को गिरफ्तार करने में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, थाना प्रभारी पेंड्रा उप निरीक्षक गंगा प्रसाद बंजारे, उप निरीक्षक अरविंद मिश्रा, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप, आरक्षक राजेश शर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, हर्ष गहरवार, इंद्रपाल आर्मो, महेंद्र परस्ते और पेंड्रा थाना, कोटमी चौकी स्टाफ की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+21
°
C
High:+27
Low:+14
Sun
Mon
Tue
Wed
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

Listen on Online Radio Box! Radio City 91.1 FM Radio City 91.1 FM
    1:
    • 1
    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!
    WhatsApp Share
    13:08