रिपोर्टर प्रफुल पाटिल
खेतिया तह पानसेमल जिला बडवानी।
लोकप्रिय विधायक श्री श्याम जी बरडे द्वारा 3 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नविन 33/11 ग्रिड उपकेंद्र की सौगात
पानसेमल विधानसभा के जन सेवक श्याम जी बरडे द्वारा पानसेमल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपलोद में₹3 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 33 केवी ग्रेड उप केंद्र की सौगात मिली माननीय विधायक जी लगातार प्रयास कर रहे थे विधायक जी मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री माननीय श्री प्रद्युम्न सिंह जी तोमर जी को प्रतिवेदन देकर इस कार्य के लिए आग्रह किया था जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति का पत्र आज माननीय विधायक जी के कार्यालय को प्राप्त हुआ वर्षों से बंधारा एवं पिपलोद क्षेत्र के अनेक ग्रामों के नागरिकों की यह मांगथी कि हमारे यहां 33/11 का उपकेंद्र बनाया जाए जिससे हमारे यहां बिजली की वोल्टेज को लेकर जो समस्या बार-बार आती थी कृषि कार्य एवं दैनिक जीवन में कई प्रकार की कठिनाई आती है इस उप केंद्र के बनने से क्षेत्र के किसानों में नागरिकों में खुशी की लहर छा गई एवं क्षेत्र वासियों ने माननीय विधायक जी को धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया
वही माननीय विधायक जी ने कहा। पानसेमल विधानसभा क्षेत्र को लगातार विकास की गति देकर क्षेत्र की ग्राम पंचायत को नगरों को एवं दुरुस्त पहाड़ी इलाकों में बसे गांव में मध्य प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं एवं विकास की धारा पहुंचे में लगातार एक सच्चा जन सेवक बनकर इसी प्रयास में लगा रहता हूं मैं हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन जी यादव एवं हमारे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री माननीय श्री प्रद्युम्न सिंह जी तोमर का क्षेत्र की जनता की ओर से कोटि-कोटि धन्यवाद प्रकट कर हार्दिक बधाई देता हूं क्षेत्र के किसानों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने माननीय विधायक जी का अभिनंदन किया।