Advertisement

सुदृढ़ राजभाषा क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का दायित्व हम सभी का है: आचार्य जया चतुर्वेदी

सुदृढ़ राजभाषा क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का दायित्व हम सभी का है: आचार्य जया चतुर्वेदी

Parul Rathaur
AIIMS, Rishikesh


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,ऋषिकेश में नगर राजभाषा कार्यान्यवयन समिति (नराकास), हरिद्वार की 39वीं अर्द्धवार्षिक बैठक में समिति से संबद्ध केंद्र व राज्य सरकार के सभी प्रतिष्ठानों से हिंदी भाषा को बढ़ावा देने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सरकारी संस्थान राजकीय कामकाज में अधिकाधिक राजभाषा हिंदी को प्रयोग में लाकर भाषायी विकास एवं उत्थान में अपना योगदान सुनिश्चित कर सकते हैं।
बुधवार को संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह के मार्गदर्शन में एम्स के हिंदी विभाग के तत्वावधान में नराकास की अर्द्धवार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ऋषिकेश व हरिद्वार के केंद्र सरकार से संबद्ध विभागों के 150 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने प्रतिभागियों से अपने -अपने संस्थान में हिंदी भाषा को बढ़ावा देने को कहा। कहा गया कि सामुहिक संकल्प से ही हम राष्ट्रभाषा के विकास को लक्ष्य तक पहुंचा सकते हैं।


इस दौरान एम्स की संकायाध्यक्ष (अकादमिक) आचार्य जया चतुर्वेदी ने कहा कि सुदृढ़ राजभाषा क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का दायित्व हम सभी का है, लिहाजा सभी राजकीय संस्थानों को हिंदी भाषा के विकास व उत्थान के लिए सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने का हरसंभव प्रयास करना चाहिए।
बैठक में नराकास, हरिद्वार के सचिव पंकज कुमार शर्मा द्वारा समिति द्वारा हिंदी भाषा के विकास के लिए पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों-संस्थानों की घोषणा भी की गई।
बताया गया कि भारत सरकार का कार्यालय -बोर्ड- स्वायत्त निकाय श्रेणी-द्वितीय में सीएसआईआर रुड़की, राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान व आईआईटी रुड़की ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान जबकि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश व जवाहर नवोदय विद्यालय ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया।
राजभाषा एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बीएचईएल भेल, हरिद्वार के विजय भाटिया प्रथम, टीएचडीसी ऋषिकेश के संदीप कुमार द्वितीय व आईआटी रुड़की के राहुल सक्सैना तृतीय स्थान पर रहे। आईआईटी रुड़की के राहुल दुबे व टीएचडीसी के भूपेंद्र कुमार ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया।
राजभाषा हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता में बीएचईएल हरिद्वार के संदीप चौहान, आईआईटी रुड़की के अग्रदीप सिंह व टीएचडीसी ऋषिकेश के डॉ. अभिज्ञान बहुगुणा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही भेल, हरिद्वार के बृजेश मिश्रा व सीबीआई रुड़की के अर्पण माहेश्वरी ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया।

इसके अलावा उन्होंने कई अन्य प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा के साथ साथ भाषायी विकास के लिए सरकार द्वारा राजकीय प्रतिष्ठानों को दिए भावी लक्ष्यों की जानकारी भी दी।
संस्थान की वरिष्ठ हिंदी अधिकारी नीरा तिवारी के संचालन में आयोजित बैठक में उपनिदेशक( प्रशासन) ले. कर्नल अमित पाराशर, प्रमुख निजी सचिव ( निदेशक) विनीत कुमार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मुकेश पाल, प्रशासनिक अधिकारी गौरव बडोला, जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह, विधि अधिकारी प्रदीप चंद्र पांडेय, टीएचडीसी के महाप्रबंधक एएन त्रिपाठी आदि मौजूद थे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!