Advertisement

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी पूरी हुई, तीनों सेनाओं और CAPF के बैंड ने धुनें पेश कीं; राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और PM मौजूद रहे

*2* गन्ना किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन को केंद्रीय कैबिनेट की हरी झंडी

*3* केंद्रीय मंत्रीमंडल ने 16,300 करोड़ रुपये के खनिज मिशन को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को इसका एलान किया। इसके साथ ही कैबिनेट ने सी श्रेणी के भारी गुड़ से उत्पादित इथेनॉल की एक्स-मिल कीमत 56.28 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 57.97 रुपये प्रति लीटर करने को भी मंजूरी दे दी है।

*4* महाकुंभ भगदड़ पर भावुक हुए योगी, कहा- 30 मौतों की जांच न्यायिक आयोग करेगा; मृतकों के परिजन को 25-25 लाख का मुआवजा

*5* डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा, “ब्रह्म मुहूर्त से पहले रात 1 से 2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस भीड़ के कारण दूसरी तरफ लगे बैरिकेड टूट गए और भीड़ दूसरी तरफ ब्रह्म मुहूर्त की पवित्र डुबकी लगाने के लिए इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ गई

*6* महाकुंभ हादसा: योगी के मंत्री संजय निषाद का शर्मनाक बयान, कहा- ‘छोटी-मोटी घटना हो जाती है’

*7* हादसों से मिलेगी मुक्ति…पूरे देश में ट्रेनों-ट्रैक में ‘कवच’ लगाने के काम में तेजी, रेलवे ने बनाए नए नियम

*8* अनुराग ठाकुर का दावा- आप के झूठ से ऊबी दिल्ली, दो-तिहाई बहुमत से आएगी भाजपा सरकार

*9* बजट में घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, ₹10 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री होने की उम्मीद, सीतारमण कर सकती हैं 6 बड़े ऐलान

*10* 27.5 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके हैं संगम में डुबकी, मौनी अमावस्या पर 8 करोड़ लोगों ने किया संगम स्नान, आज भीड़ कम

*11* ‘यमुना में जहर’: केजरीवाल ने चुनाव आयोग को दिया जवाब, बोले- ये पानी मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत जहरीला है

*12* राजस्थान खाटूश्याम मेले में 8 फीट से ऊंचे निशान पर बैन,कांच की बोतल में इत्र और कांटेदार गुलाब नहीं बेच सकेंगे, वीआईपी दर्शन रहेंगे बंद, आपको बतादे इस बार बाबा श्याम का लक्की फागन मैला 28 फरवरी से 11 मार्च तक 12 दिन रहेगा

*13* कॉलिंग+SMS ओनली प्लान ₹210 तक सस्ते हुए, TRAI के एक्शन के बाद जियो और एयरटेल ने बिना डेटा वाले प्लान की कीमतें घटाईं
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!