सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त
बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर विश्वहिंदू परिषद के द्वारा बाबा रामदेव मन्दिर आडसर बास वार्ड नं 30 प्रांगण में सत्संग का आयोजन रखा गया, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। जिसमें प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी राजकुमार जोशी,विनय दुगड़,पंडित गोविंद प्रजापत ने दीप प्रज्वलित किया। ततपश्चात सत्संग प्रमुख तिलोक चंद प्रजापत ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी हिंदुओं को अपने सनातन धर्म के नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने घर और मंदिरों में प्रतिदिन गीता रामायण और हनुमान चालीसा का पाठ करने तथा मोहल्लेवासियों और पड़ोसियों को मंदिरों में जाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने बताया हर अमावस्या को श्रीडूंगरगढ़ के अलग-अलग मंदिरों में सत्संग का आयोजन किया जाता है। इस सत्संग आयोजन में हीरालाल सिखवाल,जनार्धन जोशी ने भजनों की प्रस्तुति दी सत्संग में VHP के प्रखंड गौरक्षा प्रमुख भीखाराम सुथार नगर प्रचार प्रमुख भुषण करवा,प्रखंड उपाध्यक्ष अशोक नाई बलबीर राजपुरोहित, नेवी चीफ इंजीनियर रामस्वरूप प्रजापत व दीनदयाल प्रजापत सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति व अनेक भक्तगण मौजूद रहे।