सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
जयपुर पिंक सिटी प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित समारोह में आयोजित सड़क सुरक्षा प्रबंधन कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने श्रीडूंगरगढ़ कस्बें के दो युवा सेवादार गौभक्त आनंद जोशी व प्रियंक शाह को प्रशस्ति पत्र व शॉल भेंट कर देवदूत सम्मान से सम्मानित किया। आनंद जोशी को जीवों की सेवा,चिकित्सा के लिए और प्रियंक शाह को एक्सीडेंट केस में घायलों को त्वरित अस्पताल तक पहुंचाने के लिए यह सम्मान दिया गया राज्यपाल ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जब हर कोई अपने काम में व्यस्त है,ऐसे में युवा गौभक्त आनंद जोशी व प्रियंक शाह ने सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। राज्यपाल ने कहा सड़क सुरक्षा पर मानव जीवन बचाने के निस्वार्थ और अद्वितीय प्रयासों के लिए हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि सेवा और समर्पण ने न केवल कई जीवनों को बचाया है,बल्कि समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई है। आपकी दृढ़ता और संकल्प ने सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत की है। आपके कार्यों ने न केवल व्यक्तिगत रूप से जीवन बचाए हैं। बल्कि समाज को भी सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में शिक्षित किया है। आप वास्तव में एक देवदूत हैं जो मानव जीवन को बचाने के लिए काम कर रहे हैं। बता देवें कि ईको भारत द्वारा जयपुर में यह एक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। ईको भारत के फाउंडर व सीईओ संपत सारस्वत ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल शामिल रहें व भारत 24 ग्रुप के सीईओ जगदीश चंद्रा भी शामिल हुए। ईको भारत का उद्देश्य भारत में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। और इसके लिए जागरूकता के साथ सड़क सुरक्षा और पार्किंग की समस्याओं को हल करना है। इसके स्मार्ट क्यूआर कोड की मदद से आपातकालीन सहायता भी उपलब्ध है। युवा आनंद जोशी और प्रियंक शाह ने कहा कि आज महामहिम राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे जी के कर कमलों से सम्मानित होने से गर्व की अनुभूति महूसस कर रहे है। युवाओं ने उनका उद्देश्य केवल मात्र सेवा है। राज्यपाल के हाथों से यह देवदूत सम्मान हमें हमारे दायित्त्वों और सेवा कार्यों को प्रेरणा देने वाला सबित होगा दोनों सेवादारों को क्षेत्र के लोगों द्वारा बधाई मिलने का दौर शुरू हो गया है।