स्टाल लगाकर कुंभ स्नार्थियों के लिए सेवा भाव सत्कार का आयोजन (
😊 Please Share This News 😊
Ravendra Kesarvani
Spread the love
रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी ,रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश )स्टाल लगाकर कुंभ स्नार्थियों के लिए सेवा भाव सत्कार का आयोजन (जारी प्रयागराज) महाकुंभ के अमृत स्नान मौनी अमावस्या के पर्व पर राष्ट्रीय री
वा राज मार्ग 30 पर जाम में फंसे श्रद्धालुओ को प्रयागराज के यमुना नगर के जारी , बाजार में घंटो से जाम में वाहनों के साथ फंसे श्रद्धालुओ को स्थानीय लोग एवम व्यापारियों ने जगह जगह स्टाल लगाकर जलपान ,पूड़ी सब्जी ,चाय , लाई नमकीन , तहड़ी का वितरण किया गया। सैकड़ों किलो मीटर में आ रहे श्रद्धालुओ के साथ छोटे छोटे बच्चे है। हर तरह के जरूरत मंद सामग्री भी दिया जा रहा है। सेवा भाव सत्कार करने के लिए महिलाएं , बच्चे बुजुर्गो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसके पास जो भी है। स्नार्थियों के लिए अर्पण करने के लिए तत्पर है मंगलवार से ही वाहनों की लाइन की कतार नही टूट रही। लोग आस्था की डुबकी लगाने पुण्य कमाने मोक्ष की प्राप्ति के लिए संगम स्नान करने जा रहे। जाम की वजह से स्नार्थी पैदल चलने भी चलने को तैयार है। गंगा मां , जय श्री राम के जयकारों के साथ गुजरता श्रद्धालुओ का जत्था खाद्य सामग्री पाकर श्रद्धालुओ ने स्थानीय लोगो के प्रति आभार प्रकट कर सराहना किया।