8 गोवंश को फिर तस्करों से बचाया
सत्यार्थ न्यूज लाइफ ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली सोयत कला से
सुसनेर/ 28 जनवरी,जनपद क्षेत्र में स्थापित विश्व के प्रथम गो अभयारण्य के कार्यालय प्रमुख पूनम सिंह,निर्माण प्रभारी ओमप्रकाश राठौर,प्रहलाद, पीरू सिंह,मोड सिंह ने गो रक्षा टीम आगर से धर्मेन्द्र सिंह राजपूत, कृष्णा हिन्दू बडोद गोरक्षा टीम बडोद जुवान सिह , नारायण सिह, करण सिंह गोरक्षा टीम डग से गजेन्द्र सिंह,राकेश,गणेश राठौर ,गोरक्षा टीम गरोठ बंटी शर्मा एवं गोरक्षा टीम धामनोद की सयुक्त कार्यवाही से आज प्रातः 04 बजे तीन बोलेरो पिकप गरोठ मे 8 लाईन पर पकडी एक पिकप धामनोद रतलाम मे पकडी ।
गौरतब है कि आज 28 जनवरी 2025, मंगलवार को सुबह 4 बजे के आस पास धर्म नगरी धामनोद मै हिन्दू संगठन गौ सेवक के कार्यकर्ताओ को सुचना प्राप्त हुई की 8 लाइन रोड़ पर जावरा की और झाबुआ की तरफ एक गौवंश से भरी हुई चार पहिया वाहन पिकप जा रही है, व गौसेवक कार्यकर्ता भाई गाडी का पीछा करते हुए आ रहे है,जिसकी सुचना धामनोद के हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओ को मिली ।
जिसपर धामनोद के कार्यकर्ताओ ने पुलिस प्रशासन धामनोद चौकी प्रभारी को सुचना कर 8 लाइन रोड़ पर गए व कुछ समय बाद धामनोद से गोपालपूरा गाँव के पास ओद्योगिक थाना रतलाम के क्षेत्र मै गौवंश से भरी पिकप वाहन पुलिस प्रशासन व 8 लाइन रोड़ के कर्मचारियों के सहयोग से व गोवंश का पीछा करके आ रहे सभी गौसेवक के सहयोग से पकड़ ली गईं । पिकप मै 8 गोवंश ठूस ठूस कर क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे, गोवंश को इसरथुनी गौशाला छोड़ा गया व पिकप वाहन को ओद्योगिक थाना रतलाम पर लेकर आये व कार्यवाही की गईं ।
जिसमे हिन्दू संगठन गौ सेवक के सभी कार्यकर्ता व पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा ।
गो अभयारण्य के प्रबन्धक शिवराज शर्मा ने गो तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए बात की और बताया कि 8 लाइन रोड तस्करों का अड्डा बन चुका है ,जिसपर अंकुश लगाया जाए ।