अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़
गाडरवारा
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिव्यांग महिला को किया सम्मानित
जहां पर महिलाओ का सम्मान वहां पर देवताओ का निवास – मुकेश बसेड़िया
गाडरवारा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपने इंस्टीट्यूट में एक आत्मनिर्भर दिव्यांग महिला राधा सेन को वस्त्र व अन्य उपहार प्रदान कर सम्मानित किया तथा साथ ही छोटी छोटी बेटियो को शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु लेखन पठन सामग्री, बॉटल ,बिस्किट आदि प्रदान कर स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया
बसेड़िया ने बताया कि सनातन धर्म के अनुसार जहां महिलाओं का सम्मान होता है उस स्थान पर देवताओं का निवास होता है , मातृ शक्ति ही सृजन का मूल कारण है और बेटियां ही भारत का भविष्य है
उल्लेखनीय है कि मुकेश बसेड़िया विगत अनेक वर्षों से बेटियों की शिक्षा व सम्मान के लिए सतत प्रयास कर रहे है, बनांचल दुर्गम क्षेत्रो में भी बेटियों को पठन लेखन सामग्री वितरण के साथ उनकी अन्य शैक्षणिक व्यवस्था कर उनको स्कूल जाने के लिए प्रेरित कर रहे है
नवरात्रि व माँ रेवा के पावन तटों पर सतत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को महत्व प्रदान करते हुए लेखन सामग्री वितरण कर बेटी शिक्षा को प्रोत्साहित कर रहे है
प्रति वर्ष उच्च शिक्षा प्राप्त बेटियों व मेरिट स्तर पर चयनित छात्राओ को मेडल ट्राफी से सम्मानित भी करते है
राधा सेन ने भी अपने उदगार में कहा कि आज सम्मान पाकर मेरे आत्मबल व उत्साह में वृद्धि हुई है जो मेरे लिए अस्मरणीय अकल्पनीय क्षण है
बसेड़िया ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि सिर्फ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर ही नही अपितु सभी को सदैव ही महिलाओं व बेटियों का सम्मान करना चाहिए l