Advertisement

पंजाब पूरी तरह बंद, मुश्किल में फंसे लोग

पंजाब पूरी तरह बंद, मुश्किल में फंसे लोग

लुधियाना (पंकज कुमार शर्मा):

गणतंत्र दिवस के दिन अमृतसर में बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की बेअदबी के कारण पूरे पंजाब में भारी रोष है। इस घटना के विरोध में कल अमृतसर में बंद का आह्वान किया गया था और आज जालंधर, लुधियाना, मोगा सहित कई अन्य शहरों में बंद का आह्वान किया गया है और दुकानें भी बंद करवाई गई।


इसके चलते लुधियाना दिल्ली नेशनल हाईवे पूरी तरह से जाम किया गया है। वहीं जालंधर बाईपास चौक, सब्जी मंडी चौक, काराबारा चौक, बस्ती जोधेवाल चौक, जमालपुर चौक में लोगों द्वारा रोश प्रदर्शन करते हुए नेशनल हाईवे को बंद किया गया है। नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है

 


आपको बता दें कि 26 जनवरी को अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट में एक युवक ने हथौड़े से बाबा साहिब की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश की थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी की पहचान धरमकोट निवासी आकाश सिंह के रूप में हुई है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी इस मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!