ग्राम खोंगसरा से बरहों कार्यक्रम में सम्मिलित होकर ग्राम नगोई थाना राजेन्द्रग्राम की ओर जा रहा पिकअप खोडरी तिराहा मोड पर अनियंत्रित होकर पलटा,
ड्राइवर मिलाकर 11 व्यक्ति पिकअप वाहन में थे सभी एक ही ग्राम के थे,
सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। आज सुबह 09:15 बजे घटनास्थल खोडरी केवचीं तिराहा के पास एक पिकअप वाहन क्रमांक MP65GA0885 के पलटने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गौरेला निरीक्षक नवीन बोरकर समेत समस्त थाना स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीपीएम के समन्वय से तत्काल एम्बुलेंस और 112 में चलित वाहन से सभी घायलों को जिला अस्पताल गौरेला पहुंचाया गया है। वर्तमान स्थिति, मृत्यु 01 पुरुष नाम शक्तिदीन यादव उम्र 40 वर्ष ग्राम बछार थाना राजेन्द्रग्राम, गंभीर घायल 01 पुरुष, सामान्य चोट घायल 06 जिसमें पुरुष 03 महिला 03, पिकअप ड्राइवर समेत 03 पुरुष हताहत नहीं हुए हैं, जिला कलेक्टर श्रीमति लीना कमलेश मंडावी और जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने स्वयं जिला चिकित्सालय पहुंच कर CMHO के साथ घायलों की स्थिति का जायजा लिया और घायलों की स्थिति के अनुरूप उपचार और हॉयर सेंटर रेफर करने की व्यवस्था सुनिश्चित की।
जिले के दोनों आला अधिकारी दुर्घटना स्थल के मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंच गई हैं । जिला प्रशासन की टीम घायलों के उचित उपचार पर सतत निगाह बनाए हुए है।