‘’मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ अंतर्गत कलेक्टर द्वारा हितग्राहियों को किये हितलाभ वितरित
कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत ने संयुक्त रूप से किया गांव-गांव भ्रमण
गुना : सोमवार, जनवरी 27, 2025
शासन के निर्देशानुसार चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सैचुरेशन एवं लक्ष्य आधारित योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए 11 दिसम्बर से 26 जनवरी, 2025 तक गुना जिले में ‘’मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ संचालित किया गया था। आज इंदौर में आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के लाभान्वित हितग्राही को हितलाभ वितरित किये गये।
इसी क्रम में जिले में आज कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जनपद पंचायत गुना, राघौगढ़ एवं चांचौड़ा में विभिन्न हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक भी उपस्थित रहे।
आज कलेक्टर ने जनपद पंचायत गुना की ग्राम पंचायत पागरा में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया। इस दौरान जन्म प्रणाम, नामांतरण, लाड़ली लक्ष्मी योजना, नामांतरण एवं आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं के पात्र हितग्राहियो को हितलाभ वितरित किया गया। कलेक्टर ने शिविर में विभिन्न ग्रामीणों की समस्या सुनीं एवं निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान एक महिला द्वारा आवेदन कर फिंगर नहीं आने से आधार कार्ड नहीं बनाने की समस्या बताई, जिस पर कलेक्टर डॉ. सिंह ने कॉल कर प्रबंधक ई-गवर्नेंस को समस्या के समाधान करने का निर्देश दिये। एक अन्य आवेदन में रास्ते का विवाद को सुलझाने को लेकर आवेदन में तहसीलदार को मौके पर जाकर निराकरण के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमति शिवानी पांडेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री गौरव खरे, तहसीलदार श्री कमल सिंह मंडेलिया सहित अन्य अधिकारी ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा जनपद पंचायत राघौगढ़ की ग्राम पंचायत आवन में जाकर हितलाभ वितरण किया। इस दौरान पटवारी से किसान सम्मान निधि, आरओआर लिंक, नक्शा तरमीम, नामांतरण सहित अन्य जानकारी प्राप्त की। इस दौरान पटवारी के पास बी-1 की हार्ड कॉपी नहीं होने पर नाराजगी व्यक्ति की गई तथा हार्ड कॉपी तुरंत प्रिंटर से निकलवाकर बी-1 का वाचन कराया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ श्री विकास कुमार आनंद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री मोनिका झारिया, नायब तहसीलदार सुश्री रेणु कांसिलीवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेl
जनपद पंचायत चांचौड़ा में भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत ऊपरीनई में ग्रामीणों से चर्चा की गई। इस दौरान आयोजित शिविर में अनुपस्थित रहने पर सचिव ग्राम पंचायत उपरीचक जनपद पंचायत चांचौड़ा श्री भरत यादव को निलंबित करने के निर्देश दिये। आवेदनों की संख्या अधिक पाये जाने पर कलेक्टर द्वारा उपस्थित एसडीएम को आगामी गुरूवार को शिविर का आयोजन कर शत-प्रतिशत आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिये। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी चांचौड़ा श्री रवि मालवीय, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जिया फातिमा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चांचौड़ा श्री अमित सोनी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री दिनेश चंदेल, उपायुक्त सहकारिता श्री मुकेश जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।