छ.ग. विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी पैराडाइज़ स्कूल में धूमधाम से मनाई गई गणतंत्र दिवस
कांकेर। पैराडाइज़ हायर सेकेण्डरी स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाई गयी। राष्ट्रीय ध्वज सभी शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति में राजकुमार फब्यानी द्वारा फहराई गयी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मेधराज मंगलानी एवं सभी छात्र – छात्राएं , शिक्षकों एवं पालक भी उपस्थित रहे ।
गणतंत्र दिवस में पैराडाइज स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में नर्सरी के बच्चों द्वारा डाॅस एवं कक्षा एल.के.जी एवं यू.के.जी. के बच्चों द्वारा डांस, फैंसी ड्रेस प्रस्तुत किया गया जिसके प्रभारी वर्षा रमानी, सरिता मिश्रा रहे, एवं कक्षा पहली के बच्चों नेे स्किट, एवं कक्षा दूसरी के बच्चों द्वारा डाॅस प्रस्तुत किया गया, छात्राओं ने एरोबिक एवं योगा डाॅस किये, जिसके प्रभारी शिक्षक यमुना बलोधिया तथा कक्षा पांचवी की छात्राओं यशस्वी पोरटे एवं याशिका तुरकर तथा कक्षा दूसरी से पुनम मडावी एवं अरोही गोस्वामी द्वारा अंग्रेजी में भाषण दी, कक्षा पंचवी व छटवी के छात्र-छात्रों ने स्वागत गीत एवं डाॅस प्रस्तुत किये जिसके प्रभारी संगीत शिक्षक मृणाल पाण्डे रहें, पहली से आठवी के छात्रों द्वारा पी.टी. किया गया जिनके प्रभारी शिक्षक संतोष कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन से बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक क्रार्यक्रम प्रस्तुत किया।
गणतंत्र दिवस जिला कार्यक्रम में 80 छात्र – छात्राओं ने देश की तीनों सेना जल सेना, थल सेना एवं वायु सेना के शौर्य एवं साहस को प्रदर्शित करने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसमें डांस शिक्षक गौरव टंाडिया, दीपांजली गोगोई, रीया सोनी, पार्वती गजबल्ला, देवश्री साहू का विशेष योगदान रहा। पी.टी. में पैराडाइज स्कूल के 47 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसकी प्रभारी शिक्षक रामेश्वरी साहू रही।
सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सपन्न कराने में प्राचार्य रश्मि रजक, उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगिरी, कोऑर्डिनेटर पूनमजीत कौर एमिनिस्टेटर, हमीद खान के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ शिक्षक प्रीति झा, पवित्र पढ़ाई, रूबी खान, एस.मर्सी, शबाना परवीन, तीरथ साहू, अवतार सिंह, कृष्णापद कुंभकार, भारती सेठिया, प्रतीक सिह, संगीता भारती, जीतूदास माण्डले, सरिता मिश्रा, शिखा मेहरा, सुचिस्मिता खान, इतिश्री गोलुगुरी, अनिल कुमार ढाके, उज्जवल निर्मलकर, शांति लीना नेताम, प्रीतिलता, सुन्नदा शर्मा, रचना शर्मा, लक्ष्मीनारायण नामदेव, रूमा मजूमदार, सलमा खान, सपना पाण्डे, पविन्द्र साहू, पेंकेटेश, रिंकी सेठी, शिल्पी पालित, निधि साहू, आदित्य रजक, रविशंकर पटेल, प्रियंका श्रीवास्तव, कमलप्रीत कौर आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा ।