सुसनेर जनपद की पंचायतों में संचालित गौशालाओं की कार्यशाला 30 जनवरी को अभ्यारण्य में
सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित “गोवंश रक्षा वर्ष” के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 294 वें दिवस पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि संपूर्ण भारत में विराजित वेदलक्षणा गोमाता सुख पूर्वक रखा जा सके उनके लिए गोपाल परिवार संघ के माध्यम से धेनु महिमा एकादश फाउंडेशन का गठन किया जिसमे प्रथम ग्वाल शक्ति सेना जो गो रक्षक संगठन की सहायता गोशालाओ को शासकीय सहायता प्रदान करने में सहायता करना,गो शालाओ को भूमि आवंटन में आ रही समस्या को दूर करना,गो सेवा गो रक्षा हित आंदोलन करना आदि कार्य रहेंगे ।
दूसरा धेनुधाम फाउंडेशन जो 31 वर्षीय गो पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना पदयात्रा की समस्त व्यवस्थाओं की देखरेख करेगा।
तीसरा दवादेवी फाउंडेशन जो देश की कमजोर गौशालाओं एवं गो चिकित्सालय को दी उपलब्ध करवाएगा ।
चौथा दातादेवी फाउंडेशन जो देशभर में 1008 गो चिकित्सालयों का निर्माण जन सहयोग से निर्माण कराएगा।
पांचवां दानादेवी फाउंडेशन , यह कमजोर गो चिकित्सालयों एवं गौशालाओं को चारा बांटा सप्लाई,और चारागाह विकाश कार्य पर काम करेगा ।
छठा दृष्टिदेवी फाउंडेशन ,यह गौशालाओं में सुरक्षात्मक दृष्टि के लिए केमरे लगाना,समाचार पत्रिका प्रकाशन,साहित्य प्रकाशन,सभी यू ट्यूब और टीवी चैनल मैनेजमेंट आदि कार्य करेगा ।
सप्तम धेनुधारा फाउंडेशन इसका कार्य गो चिकित्सालय में जल संरक्षण जल संसाधन व्यवस्था करना रहेगा ।
अष्टम धेनुधरती फाउंडेशन यह गो ,बेल आधारित कृषि प्रशिक्षण एवं कृषि कार्य करवाना रहेगा ।
नवम धेनुधन फाउंडेशन इसका कार्य गो कृषि और पंच गव्य आधारित उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाना और उपभोक्ताओ को गो आधारित उत्पाद उपलब्ध करवाना रहेगा
दशम धेनुदेवी फाउंडेशन जो डॉक्टर और ग्वाल प्रशिक्षण और उपलब्ध कराना रहेगा और
एकादश धेनुदर्शन, फाउंडेशन जो गो संवर्धन और नस्ल सुधार और नस्लो की आंकड़ों सहित जानकारी करना आदि कार्य करेगा और इन सबकी जानकारी प्राप्त करने के लिए 76 वें गणतंत्र दिवस पर Dhenumahima.com बेबसाइड का गठन किया जिसके माध्यम से सभी एकादश फाउंडेशन संबंधित सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।
सुसनेर जनपद में चलने वाली सभी पंचायत स्तरीय गौशालाओं का प्रबंधन एवं संचालन बेहतरीन एवं श्रेष्ठ तरीके से कैसे हो इसके लिए आगामी 30 जनवरी 2025 को दोपहर 12:30 से 04 बजे तक धेनु देवी फाउंडेशन के तत्वाधान में एक कार्यशाला रहेगी जिसमें ग्राम पंचायत के सचिव,सरपंच,सभी वार्ड पंच ,गोशाला संचालक एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत से 5 -7 युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे जिनका मार्गदर्शन पूज्य ग्वाल सन्त गोपालानंद जी महाराज का मार्गदर्शन करेंगे उसके लिए जनपद सी.ओ राजेश कुमार शाक्य एवं गो अभयारण्य प्रबंधक शिवराज शर्मा ने कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की
*294 वें दिवस पर गोपीलाल भीलवाड़ा ने संकल्प लिया कि जब तक गौ माता राष्ट्र माता नहीं बनेगी वह मौन हीं रहेंगे, सुसनेर से आनंदीलाल सिसोदिया सपरिवार,पवन गहलोत गहलोत ,शिव परमार कनड चोमेला,मदन सिंह,मानसिंह
मॉलसिंह बनी (झालावाड़)), गोपीलाल भीलवाड़ा आदि अतिथि उपस्थिiत रहें*
294 वे दिवस पर चुनरी यात्रा राजस्थान के झालावाड़ जिले से
एक वर्षीय गोकृपा कथा के 294 वें दिवस पर चुनरी यात्रा राजस्थान के झालावाड जिले की पिड़ावा तहसील के लक्ष्मीपुरा ग्राम की महिला मंडल अपने ग्राम,नगर की और से सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।
चित्र 1 : गोकथा सुनाते स्वामी गोपालानंद सरस्वती।
चित्र 2 : गोकथा में उपस्थित गौभक्त।
चित्र 3,4 : गोकथा में गोमाता को चुनड़ ओढाते गोभक्त ।
चित्र 5,6 : चुनरी यात्रा में आए गोभक्तो को सम्मानित करते महोत्सव के कार्यकर्ता
चित्र 7 : गो पूजन करते गो भक्त ।
चित्र 8 : गोमाता के लिए चुनड़ लाते गोभक्त