पठानकोट पंजाब, रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ — अमृतसर में बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने पर बवाल मचा हुआ है। इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने राज्य में शासित आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला किया है। मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान ने कहा है कि बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश करने वाले शख्स पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी को भी पंजाब की अमन शांति को भंग करने की इजाजत नही दी जाएगी।
