नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के संबंध में कलेक्टर ने बैठक,
सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन की तैयारियों के संबंध सभी रिटर्निंग ऑफिसरो, सहायक रिटर्निंग ऑफिसरो, जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियो और नोडल अधिकारी की बैठक ली। कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचन संबंधित विषयों पर चर्चा की। उन्होंने नोमिनेशन की जानकारी, मतदान केन्द्र, कमिशनिंग, सामग्री वितरण, कर्मचारियों की ड्यूटी, प्रशिक्षण, मतदान केन्द्रों मूलभूत सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों के बाहर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जिन मतदान केन्द्रों में बाउंड्रीवॉल नहीं है, वहां अस्थायी बैरिकेट लगाने कहा। उन्होंने निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रियाओ बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा चन्द्राकर, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक एवं मरवाही प्रफुल्ल रजक, सभी रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और नोडल अधिकारी उपस्थित थे।