सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगह- जगह ध्वज फहराने के साथ भव्य सांस्कृतिक आयोजन आयोजित हुए। इस गणतंत्र दिवस पर सरकारी कार्यालयों, राजनैतिक कार्यालयों, सामाजिक संगठनों द्वारा ध्वज फहराया गया और उपखण्ड स्तर पर उत्कृष्ठ कार्यों के लिए विभिन्न क्षेत्रों के 56 व्यक्तित्त्वों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय, राज्य और जिलास्तर पर भी श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तित्त्वों और निवासियों का सम्मान हुआ।क्षेत्र का सबसे बड़ा उपखण्ड स्तरीय आयोजन रूपादेवी स्कूल के खेल मैदान में आयोजित हुआ। एसडीएम उमा मित्तल ने ध्वज फहराया और मार्चपास्ट को सलामी दी। इस दौरान 56 व्यक्तित्वों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार,पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा विधायक प्रतिनिधि भवानीप्रकाश,सीओ निकेत पारीक,सीआई जितेंद्र स्वामी तहसीलदार कुलदीप मीणा,नायब तहसीलदार सुरजीत धायल ईओ अविनाश शर्मा,सीबीईओ ओमप्रकाश प्रजापत,रूपा देवी स्कूल से उमाशंकर सारण मंचस्थ रहे।
नगरपालिका में फहराया ध्वज
नगरपालिका में पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने ध्वज फहराया। इस दौरान राज्यमन्त्री रामगोपाल सुथार, भाजपा नेता विनोदगिरी गुसाईं सहित पार्षद व पालिका कार्मिक मौजूद रहे। इस दौरान कार्मिकों का सम्मान हुआ।
कांग्रेस कार्यालय में फहराया ध्वज-
कांग्रेस कार्यालय में पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा की अगुवाई में ध्वज फहराया गया। वहीं गोदारा ने कांग्रेस द्वारा देश जोड़ने की भावना जन जन तक पहुंचाने की बात कही। यहां प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, कन्हैयालाल सोमानी कमलकिशोर नाई, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मूलाराम थोरी, सेवा दल के विमल भाटी,रतनलाल सिंधी,पार्षद मंगतूराम मेघवाल रमेश बासनीवाल,हीरालाल जाट,मूंशी टेलर,श्याम दर्जी,प्रहलाद सोनी,विजयराज सेवग,मोहनलाल प्रजापत,रामचन्द्र प्रजापत मनोज सुथार,राजेश मंडा,अयूब दमामी,मंजूर अली दमामी भंवरू खां दमामी,अकबर दमामी,रमजान दमामी,शौकत दमामी,मनीर दमामी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
विश्व हिंदू परिषद ने शहीद भगतसिंह पार्क में फहराया ध्वज
76 वें गणतंत्र दिवस के महापर्व पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष जगदीश स्वामी,संरक्षक भंवरलाल दुगड़,प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी व पार्षद संतोष बोहरा ने शहीद भगत सिंह पार्क में ध्वज फहराया व राष्ट्रगान किया। कार्यक्रम में दीपक सेठिया,भीखाराम सुथार,फतेहसिंह जांगिड़,तिलोक प्रजापत,मुकेश प्रजापत,भूषण कर्वा शामिल हुए।
धरना स्थल पर ध्वज फहराया
ट्रॉमा निर्माण संघर्ष समिति के धरना स्थल पर समिति के कार्यकर्ताओं ने ध्वज फहराया। इस दौरान आशीष जाड़ीवाल भंवरलाल प्रजापत, मदनलाल प्रजापत, हरिप्रसाद सिखवाल रामकिशन गावड़िया,प्रकाश गांधी,राजेन्द्र प्रसाद स्वामी,अयूब तंवर,भरत लखासर, बाबूलाल रैगर,सोनिया राजपुरोहित, राजाराम गोदारा, गौरी शंकर स्वामी,आनंद जोशी,अलिशेर काजी शौकीन काजी,सोहनलाल महिया,आदुराम बाना रामनिवास बाना,पवन माली व अनिल प्रजापत मौजूद रहे। सभी ने भारत माता के जयकारों के साथ ट्रोमा निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने की मांग की।
प्रजापति छात्रावास में फहराया ध्वज
76 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर प्रजापति छात्रावास में ध्वज फहराया गया सभी ने राष्ट्रगान कर तिरंगे को सलामी देते हुए भारत माता के जयकारे लगाए इस दौरान प्रजापति शिक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद बासनीवाल उपाध्यक्ष मोहनलाल मिनोटिया मंत्री रामचंद्र छापोला,कोषाध्यक्ष रमेश बासनीवाल नारायण लखेसर,रामस्वरूप बासनीवाल बाबूलाल बड़मुंडा किशनलाल फौजी दलीप नाई सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
श्रीडूंगरगढ़ पब्लिक स्कूल में फहराया ध्वज
श्रीडूंगरगढ़ पब्लिक स्कूल में पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने ध्वज फहराया। पार्षद रजत आसोपा ने बच्चों को पुरस्कृत किया। बच्चों ने प्रस्तुतियां दी और अभिभावक ओमप्रकाश, धमेंद्र, दीनदयाल, हरिराम ने सराहना की। संचालक कांतिप्रकाश थेपड़ा ने सभी का आभार जताया।
सातलेरा राजकीय उच्च माध्यमिक विधलाय में मनाया 76 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से
आज क्षेत्र की राउमावि सातलेरा में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।विद्यालय के मीडिया प्रभारी किशन गोपाल प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानाचार्य नौरत मल शर्मा सारस्वत और जैसलसर ग्राम पंचायत प्रशासक रामप्यारी देवी ने ध्वजारोहण किया। मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके तथा क्षेत्र के अमर शहीदों कैप्टन चन्द्र चौधरी,अमर शहीद हेतराम गोदारा और अमर शहीद लांसनायक राकेश चोटिया की शहादत को नमन करके और संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर जी को पुष्पांजलि देकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।सुमम अध्यापिका के नेतृत्व में विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। प्रशासक रामप्यारी देवी और एस एम सी अध्यक्ष नंदलाल शर्मा के करकमलों से कार्यक्रम में सहभागी विद्यार्थियों को पेन,पेंसिल,कॉपी पानी की बोतल आदि पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
जैसलसर राजकीय उच्च माध्यमिक विधलाय में मनाया 76 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से
ग्राम पंचायत जैसलसर प्रशासक रामप्यारी देवी की तरफ से विद्यार्थियों और ग्रामीणों को लड्डू प्रसाद वितरण किया गया। भीखराज जाखड़ से नि वरिष्ठ अध्यापक के सौजन्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागी सभी 70 बच्चों को कॉपी पेन पुरस्कार में दिए गए। गोपाल जाखड़ अध्यापक की तरफ से सभी 200 बच्चों को स्टेशनरी वितरण किया गया। नुजल इस्लाम काजी ने शानदार मंच संयोजन किया।विद्यालय स्टाफ मुकेश कुमार,सुरेश कुमार,अमरचंद,लल्लू राम,नीलम कँवर वन्दना,सुमम,अनुराधा,पूजा और किशनगोपाल प्रजापत का कार्यक्रम में सहयोग रहा।