सत्यार्थ न्यूज/ मनीष माली
!!शिवरात्रि विशेष!!
क्षेत्र के शिवालयो में उमड़ा जन सैलाब। लग रहा दर्शनार्थियों का तांता। पंचदेहरियां महादेव मंदिर में लगा 1 दिवसीय मेला।
सुसनेर/ 8 मार्च शिवरात्रि महापर्व को लेकर सुबह करीब 5:00 बजे से ही जामुनिया रोड स्थित शिव गोरक्ष महादेव मंदिर में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा।
मंदिर में करीब सुबह 4:00 बजे से ही अभिषेक का कार्यक्रम शुरू हो गया उसके बाद हल्दी भोलेबाबा को हल्दी लगाई गई इसके बाद बाबा का महा श्रृंगार किया गया। शिवरात्रि के महापर्व को लेकर मंदिर में महिलाएं सुबह से ही मंदिर में आने लगी और भोलेबाबा का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन करने लगी। शिवरात्रि के इस महापर्व पर क्षेत्रवासियो का भी जनसैलाब शिवालय में उमड़ा रहा। शाम को करीब 8 बजे मंदिर में महाआरती कर महाप्रशादी का वितरण भी किया जावेगा।
वही नगर के सिंचाई विभाग स्थित श्री मनकामनेश्वर सेवा समिति द्वारा शाम को डाक बंगला चौराहे स्थित रेस्ट हाउस से भोले बाबा की बारात भी निकल जाएगी जो नगर के डाक बंगला रोड होती हुई सिंचाई विभाग स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर जावेगी जहां भोलेनाथ का विवाह कार्यक्रम भी संपन्न होगा।
इस अवसर पर सुसनेर एसडीएम मिलिंद ठोके द्वारा एक क्विंटल महाप्रसादी का वितरण भी करवाया जाएगा।
नगर से महज 8 किलोमीटर दूर पांडव कालीन श्री पंचदेहरिया महादेव मंदिर में आज शिवरात्रि पर्व को लेकर एकदिवसीय मेला भी लगाया गया है, गौरतला विकी पंचदेरिया महादेव मंदिर नगर के साथ ही ग्रामीण अंचल के भी आस्था का केंद्र है यहां नगर के ही नहीं बल्कि दूर दराज से भी श्रद्धालु जन दर्शन करने आते हैं जिनकी सुरक्षा हेतु शासन प्रशासन द्वारा मध्य रात्रि से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी। शिवरात्रि के पहले ही सुसनेर एसडीएम मिलिंद ठोके में श्री पंचदेवरिया महादेव मंदिर पहुंचकर जायज भी लिया था।
क्षेत्र से 25 किलोमीटर दूर राजस्थान सीमा में पढ़ने वाले क्यासारा महादेव मैं भी क्षेत्र से अनेक श्रद्धालुजन दर्शन हेतु पहुंच रहे हैं।
वहीं क्षेत्र से 28 किलोमीटर दूर श्री बैजनाथ महादेव मंदिर आगर मालवा में भी नगर के साथ ग्रामीण अंचल के भी श्रद्धालु जन बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
साथ ही क्षेत्र के सभी शिवालयों में विशेष रूप से विद्युत सज्जा भी की गई है।
इस अवसर पर क्षेत्र के समस्त शिवालयों में पुलिस प्रशाशन द्वारा विशेष सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए है।
सुसनेर से मनीष माली की रिपोर्ट