सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-(नरसीराम शर्मा )
आज 76 वे गणतंत्र दिवस महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रीडी में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भामाशाह अमरनाथ पुत्र तारनाथ सिद्ध बलिहारा परिवार द्वारा विद्यालय भवन निर्माण कार्य मे सहयोग करने पर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया बता देवें भामाशाह परिवार ने विधालय में लाखों रुपये की लागत से रंग रोगन का अनुकरणीय कार्य किया भामाशाह बलिहरा परिवार समय समय पर क्षेत्र में अपना सहयोग देते रहते है। भामाशाह बलिहारा परिवार का ग्रामीणों व विधालय परिवार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया।