ब्रेकिंग न्यूज़

बबेले बने हिंदू उत्सव समिति बरेली के अध्यक्ष : ब्राह्मण समाज सहित अन्य समाजों ने किया अध्यक्ष का स्वागत सम्मानशराब पीकर कार्य करने तथा निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने के कारण सहायक ग्रेड तीन को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया,सोनभद्र -सोनभद्र 15 साल से अब तक सड़क की मरम्मत नही होने से परेशानीश्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली का स्नेह मिलन में उमड़ी भीड़ पूर्व विधायक के पौत्री विवाह सम्पन्न के उपलक्ष में संतो का हुआ सम्मानसोनभद्र -पेड़ से गिरकर बालक की मौतविरोध में भारतीय किसान संघ का प्रदेशव्यापी आंदोलनदिल्‍ली सीएम की शपथ से पहले एलजी ने क्‍यों पेश कर दिया यमुना सफाई का प्लान? यमुना की सफाई का काम शुरू, लेकिन इन चुनौतियों का करना होगा सामनाभाजपा सरकार में विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी–विधायक सारस्वतहाथ में डंडा, गोद में मासूम बच्चा आंचल में छिपी मां की ममता, तो दिमाग में ड्यूटी का फर्ज.पत्नी की हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा,कैलिपर्स प्रत्यारोपण एवं निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का उदघाटन 23 फरवरी कोशाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथसंसार का सबसे बड़ा कब्रिस्तान “मांसाहारियों” का पेट, सात्विक एवं शाकाहारी ही मनुष्य का भोजनसेवा केंद्र ना केवल शारीरिक सेवा का माध्यम है अपितु यहाँ आत्मिक सेवा,आत्मोत्थान का माध्यम भी है। -डॉ.साध्वी परमप्रभापढ़ें जिले व आस-पास की खबरें एक साथ

हरियाणा-महेन्द्रगढ़ राजकीय महाविद्यालय कनीना में आयोजित उप मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह ने फहराया तिरंगा 

1737900770067

😊 Please Share This News 😊


Manjeet kumar Dabla
Spread the love

ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा

राज्य हरियाणा जिला महेन्द्रगढ़ 

दिनांक 26/01/2025

हरियाणा महेन्द्रगढ़ राजकीय महाविद्यालय कनीना में आयोजित उप मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह ने फहराया तिरंगा

कनीना के पितामह कान्ह सिंह राजकीय महाविद्यालय कनीना में आयोजित उप मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके साथ ही उन्होंने परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह को भव्य रूप देने के लिए स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। बच्चों ने पीटी शो का भी प्रदर्शन किया।
महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह ने अपने संबोधन में 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज मैं स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को भी नमन करता हूं, जिनके अमर बलिदानों से हमें गणतंत्र दिवस मनाने का यह गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ है। मैं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करता हूं, जिनकी बदौलत ही भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश कहलाता है।
आज हम संविधान में दिए गए जिन हकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे डा. अंबेडकर जी की ही देन है। आज का यह ऐतिहासिक दिन देशवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने के लिए साहस और प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपतराय, सरदार बल्लभ भाई पटेल, डा. राजेन्द्र प्रसाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरूषों और स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ा संघर्ष किया।
शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्र शेखर आजाद और उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत में ”पूर्ण स्वराज” के लिए लम्बे समय तक संघर्ष किया है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि उनकी आने वाली पीढ़ियां किसी की गुलाम बनकर न रहे और स्वतंत्र रूप से अपने अधिकारों का निर्वहन कर सके। प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए ई-लर्निंग पहल गूगल ड्राइव के माध्यम से टच स्क्रीन पी.डी.एफ. फाइल-आधारित एक्सेस के साथ, ई-कंटेंट प्लेटफॉर्म पर सभी पाठ्यक्रमों की अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। वर्ष 2021-22 में उच्च शिक्षा में राज्यवार सकल (कुल) नामांकन अनुपात 33.3 प्रतिशत है। नई शिक्षा नीति का एक लक्ष्य वर्ष 2030 तक उच्चतर शिक्षा में लड़कियों का सकल नामांकन अनुपात प्रतिशत से अधिक करना है। इस दिशा में भी हरियाणा प्रदेश काफी आगे है। हमारे यहां लड़कियों का सकल नामांकन अनुपात 33.3 प्रतिशत है। हम 2030 से बहुत पहले ही 50 प्रतिशत के लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे मिल रहा है। आज खेल जगत में हरियाणा का बडा नाम है। हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। हमने गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश को लाल डोरा मुक्त बनाना व महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। ‘अटल किसान मजदूर कैंटीन’ व वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कालेज स्थापित किया है। हरियाणा में सड़कों का सुधार और नई सड़कों का निर्माण किया गया है। आज प्रदेश का हर जिला नेशनल हाईवे से जुड़ गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2014-15 में खाद्यान्न उत्पादन 153.54 लाख टन था, जो कि वर्ष 2023-24 में बढ़कर 208.80 लाख टन हो गया है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिसंबर 2018 में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ आरंभ की गई थी, जिसके अन्तर्गत साल में तीन बार 2000-2000 रुपये की तीन किस्त किसान परिवार को उपलब्ध करवाई जाती है।
-हरियाणा के किसानों की शत प्रतिशत फसलों की एमएसपी पर खरीद की जा रही है।
उन्होंने कहा कि उद्योग हमारी अर्थव्यवस्था का मूल आधार है। हमने हरियाणा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज आफ डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया है। हमने प्रमाण पत्र, लाइसेंस और अनुमति देने में अड़चन पैदा करने वाले अनेक नियमों और प्रक्रियाओं को खत्म कर दिया है। आज हरियाणा में निवेशकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान की जा रही हैं और उन्हें सभी स्वीकृतियां निर्धारित अवधि में देना सुनिश्चित किया गया है। आज हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन गया है।
हरियाणा राज्य के बस बेड़े में अक्तूबर, 2014 से अक्तूबर, 2024 तक 753 पुरानी बसों को तबदील करते हुए नई स्टैण्डर्ड बसें शामिल की गई हैं।
सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे हिंसा एवं भेदभाव मुक्त वातावरण में विकास प्रक्रिया में बराबरी का योगदान देते हुए शान से रहे सकें तथा बच्चों की अच्छी देखभाल के साथ एक सुरक्षित वातावरण दे सकें।
इस अवसर पर एसडीएम डॉ. जितेंद्र, डीएसपी दिनेश, तहसीलदार संजीव नागर , विश्वेर्वे कौशिक बीईओ, हल्का पटवारी अनूप सिहाग, निगरानी समिति सदस्य मनोज यादव, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक पूजा खिची, सीटी थाना प्रभारी रविंदर यादव, एएसआई अनिल कुमार, विक्रम सिद्धांत, हरिओम भारद्वाज, अनिल डीएसआर, वीरेंद्र एसडीएम स्टेनो, उम्मेद सिंह जाखड़ व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+38
°
C
High:+41
Low:+31
Wed
Thu
Fri
Sat
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!