अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़
गाडरवारा
सत्र के प्रारम्भ मे ही पुस्तक एवं गणवेश वितरण कार्य होना चाहिए
गाडरवारा l मप्र शासन के स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से मप्र अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक अधिकारी संगठन के जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद कोरव ने निवेदन किया है सत्र के प्रारम्भ मे ही छात्रों की पुस्तक एवं गणवेश वितरण कार्य किया जाए पूरे वर्ष भर वितरण पर रोक लगाई जाए शिक्षकों के सभी प्रकार के प्रशिक्षण जून जुलाई माह मे कराए जाए ना कि परीक्षा के समय इस पर रोक तत्काल लगाई जाए
जिन शिक्षकों को उच्च पद प्रभार की काउंसलिंग हो चुकी हैं उनके आदेश जारी कर छूटे नाम शामिल किया जाए जनपद शिक्षा केंद्र, एवं जन शिक्षक केंद्र पर छात्रों, विद्यालय भवन का रिकार्ड सन धारित नहीं किया जाता बार बार जानकारी मागने पर शिक्षण कार्य प्रभावित होता है जिस पर रोक लगाई जाए छात्रः छात्रों यों की मैपिंग प्रोफाइल का कार्य जनपद शिक्षा केंद्र या संकुल स्तर पर कराए जाए जहां पर दो दो कम्प्यूटर आपरेटर नियुक्त हैं जिनके पास कोई काम नहीं है जिनकी नियुक्ति इसी कार्य के लिए की गई है l