सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
निःशुल्क कृत्रिम अंग एव कैलिपर्स प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ महावीर सेवा सदन कोलकाता तथा धर्मचंद भीखमचंद पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता,श्रीडूंगरगढ़ के सयुंक्त तत्वाधान में तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा,कालूबास में सुबह दस बजे हुआ। समारोह की अध्यक्षता तोलाराम पुगलिया, मुख्य अतिथि बंगलौर के उद्यमी इंद्रचंद कुंडलिया थे। विशिष्ट अतिथि मानक चंद पुगलिया थे। जेएसटीके पूर्व अध्यक्ष विजयराज सेठिया ने अपने उद्धबोधन में कहा कि इस प्रकार के शिविर नियमित रूप से नियमित अंतराल से आयोजित होने चाहिए। महाराणा प्रताप सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक विजयराज सेवग ने इस प्रकार के शिविर आयोजन कि महत्ता और उपयोगिता के बारे बताया तथा कहा यह ट्रस्ट परमार्थ और सेवा कार्यो हेतु सदैव सतत प्रयासरत रहा है। सहयोगी संस्था महापुरुष समारोह समिति के कोषाध्यक्ष निर्मल कुमार पुगलिया,ललित कुमार बाहेती,सत्यदीप भोजक सुरेश कुमार भादानी,अशोक पारीक, रामावतार सारस्वत ने व्यवस्थाएं संभाली। इस अवसर पर देवेंद्र मुनि तथा आर्जव मुनि का पावन सानिध्य रहा। शिविर का शुभारंभ श्री गणेश श्री देवेंद्र मुनि के मंगल पाठ के साथ हुआ। इस अवसर पर सुरेन्द्र भादानी, सत्यव्रत पुगलिया, जे एस टी के मंत्री प्रदीप पुगलिया, महेन्द्र मालू, उद्यमी मनमोहन राठी सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे। रोगियों कि जांच और परिक्षण चिकित्सक विशेषज्ञ मुकेश पांडे द्वारा की गई। समारोह का संयोजन महापुरुष समारोह समिति के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने किया। उक्त शिविर में पंजीयन का कार्य 26 जनवरी को भी सुबह दस बजे से सांय पांच बजे तक किया जायेगा। आज शनिवार को कुल 44 रोगियों का पंजीयन किया गया।