Advertisement

जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हुआ आयोजन

रिपोटर दीपेश कुरैटी
कांकेर छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हुआ आयोजन


‘सारे काम छोड़कर, करना है मतदान, रखना है सबको लोकतंत्र का मान’ : प्रधान जिला न्यायाधीश#
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तर पर 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन आज दोपहर 02 बजे से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांकेर श्री आनंद कुमार ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया गया। इस दौरान भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार द्वारा मतदाताओं के नाम संदेश का प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रसारित किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा मतदाताओं को शपथ भी दिलाई गई।


जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ध्रुव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी 1950 में हुआ था। भारत देश में प्रत्येक पांच वर्ष में केन्द्र एवं राज्य सरकार, नगरीय निकाय का निष्पादन स्वस्थ लोकतंत्र का सबसे मजबूत स्तंभ है। उन्होंने कहा कि मतदाता अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव करते हैं

तो देश का चौतरफा विकास होगा। प्रधान जिला न्यायाधीश ने एक-एक वोट के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए मतदाताओं को जागरूक किया। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा- ‘सब कामों को छोड़कर, करना है मतदान, रखना है हम सबको लोकतंत्र का मान’।
इस दौरान कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला मुख्यालय के अलावा जिले के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंक ऑफिसर कार्यालय तथा जिले के सभी 734 मतदान केन्द्रों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह आयोजन वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष 25 जनवरी के दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि आयोग द्वारा 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 हेतु “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” थीम निर्धारित किया गया है। जिले के युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत समय-समय पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हतातिथि 01 जनवरी 2025 के तहत 29 अक्टूबर 2024 को प्रारंभिक प्रकाशन किया गया था तथा 06 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है। अंतिम प्रकाशन की स्थिति में जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक क्रमशः 79-अंतागढ़ (अजजा), 80-भानुप्रतापपुर (अजजा) तथा 81-कांकेर (अजजा) अंतर्गत पुरुष मतदाताओं की संख्या 02 लाख 76 हजार 536 व महिला मतदाताओं की संख्या 02 लाख 90 हजार 610 तथा तृतीय लिंग के 10 मतदाता शामिल हैं। इस प्रकार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 05 लाख 67 हजार 146 है।

अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 की स्थिति में 18 वर्ष के नवीन मतदाताओं की संख्या 03 हजार 771 है। अंतिम प्रकाशन के पश्चात् भी मतदाता सूची में पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, त्रुटि सुधार कराने का कार्य मतदाता स्वयं गुगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्प लाइन एप डाउनलोड कर एवं Voters.eci.gov.in साईट से अपना रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाईन आवेदन तथा मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से BLo एप से भी आवेदन कर सकते हैं।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट निर्वाचकीय कार्यों के लिए जिले के प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 01-01 बूथ लेवल अधिकारी श्री किशोर कोसमा, सतीश कुमार मंडावी और सुश्री गीतिका नाग को नगद पुरूस्कार राशि रूपये 5-5 हजार रूपए तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। महाविद्यालयीन स्तर पर नव प्रवेशित एवं पुराने छात्र-छात्राओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने तथा महाविद्यालय स्तर पर युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उदेश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने में हिस्सेदारी के लिए भानुप्रतापदेव शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कांकेर के प्रोफेसर एवं नोडल ऑफिसर श्री सुधीर सोवानी को 07 हजार रूपए के नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

इसके अलावा नवविवाहित मतदाता योगेश्वरी यादव तथा नव पंजीकृत मतदाताओं का बैज लगाकर स्वागत एवं इपिक कार्ड वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री भास्कर मिश्र, जिला पंचायत सीईओ श्री हरेश मंडावी, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जी.एस. साव, डिप्टी कलेक्टर श्री अशोक मारबल एवं श्री टी.आर. देवांगन उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!