सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्युरो चीफ
1.महाराणा प्रताप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
76वें गणतंत्र दिवस की पुर्व बेला पर कस्बे के प्रथम अंग्रेजी माध्यम विद्यालय महाराणा प्रताप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल,श्रीडूंगरगढ़ में एक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शाला प्रबंधक विजयराज सेवग व प्रधानाचार्य भगतसिंह धनकड़ ने माँ सरस्वती का पूजन कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया विद्यालय के अधिकांश विद्यार्थियों ने भाषण कवितायें हास्य प्रसंग,देश भक्ति गीत,लोक नृत्य,लोक गीत की रंगारंग मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। महाराणा प्रताप विद्यापीठ संस्थान के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी और मंत्री जगदीश प्रसाद स्वामी ने सभी विद्यार्थियों और कार्मिको,शिक्षकों को इस पावन पर्व की शुभकामनाये दी। समारोह का संयोजन परमेश्वरलाल वर्मा सुश्री भावना पुगलिया,डोली भंसाली ने किया। संगीत अध्यापक मौहम्मद हुसैन ने हारमोनियम पर संगत दी प्रधानाचार्य भगत सिंह धनकड़ ने संविधान के महत्त्व के बारे में बताया।
2.सूर्या पब्लिक स्कूल में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
श्रीडूंगरगढ़ ।गणतंत्र दिवस के अवसर शनिवार को कस्बें की सूर्या पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था प्रधान मूलचंद स्वामी ने बताया कि इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अनेक प्रकार की शानदार प्रस्तुतियां दी वहीं गत वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम तीन स्थानों पर अव्वल रहने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षक दिलीप मीणा,राजूराम भार्गव बाबूलाल स्वामी,नीतू सोनी व मनीषा दर्जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन सुश्री कोमल भार्गव एवं नेहा आचार्य ने किया।