सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-(सवांददाता ब्यूरो चीफ)
क्षेत्र के गांव बेनीसर में आयोजित बेनीसर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का शुक्रवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ प्रतियोगिता का फाइनल मैच श्रीडूंगरगढ़ वार्ड नं.2(रामनिवास आँवला)व बेनीसर के बीच खेला गया। जिमसें बेनीसर की टीम विजेता रही। इस प्रतियोगिता में कुल 50 टीमों ने भाग लिया था समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारत वर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा अनिल जोशी व विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सुनील तावनियाँ अन्य साथियों के शामिल हुए। अतिथियों ने विजेता टीम को 31000 व उपविजेता को15000 नगद राशि सहित ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब रामनिवास आँवला को 2100 रुपए व ट्रॉफी देकर दिया गया। साथ ही बेस्ट बल्लेबाज रामनिवास व डीआर दुसाद रहे। जिन्हें 1100 रुपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही युवा अनिल जोशी ने आयोजन कमेटी को 21000 रुपए की नगद राशि व खेल मैदान में एक पानी की टंकी के निर्माण की घोषणा की जिसके लिए ग्रामवासियों ने जोशी का आभार जताते हुए धन्यवाद प्रकट किया अतिथियों ने युवाओं को बधाई देते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखने की प्रेरणा दी। तथा आयोजन कमेटी ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।




















Leave a Reply