सत्यार्थ न्यूज/ मनीष माली
किसान परिवार में जन्मी अनीता पाटीदार इंदौर में जीएसटी विभाग में दे रही है अपनी सेवाएं।
दबंग देश /मनोज कुमार माली
सुसनेर ,समीपत्र ग्राम व सुसनेर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम परसुलिया कला में एक सामान्य किसान के परिवार में जन्मी अनीता पाटीदार की शुरू से ही पढ़ाई में रुचि रही है उन्होंने अपने तजुर्बे के दम पर ही कक्षा दसवीं में 91प्रतिशत और 12वीं में 92 प्रतिशत अंक बनाएं। इसके बाद एम.एस.सी. किया और व आज उनके दाम पर बिना किसी कोचिंग और बिना ट्यूशन किया ही अपने निजी अनुभव से इंदौर में जी.एस.टी. विभाग में टैक्स असिस्टेंट ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं दे रही है वह और भी आगे के लिए पढ़ाई जारी रखेगी। और बड़े पदों आई.ए. एस. और आई.पी.एस. के लिए भी तैयारी करेगी।